मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में मेसी के इंडिया टूर पर लाखों फैंस जुटे। इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन को स्टेज पर बुलाने पर लोगों ने ज़ोरदार हूटिंग की।
Messi Mumbai Wankhede Stadium India Tour: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को देखने लाखों की संख्या में जुटे। वहीं स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी से मिलने के लिए बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे। हालांकि फैंस ने सेलिब्रिटी के दखल में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई, और टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के यहां पहुंचने पर ज़ोर से हूटिंग की।
अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को किया गया हूट
रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी के इंडिया टूर में ऑन-फील्ड प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार को बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। ये मौका तब अजीब हो गया, जब भीड़ के कुछ हिस्सों ने बॉलीवुड एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन को ज़ोर-ज़ोर से हूट किया।
टाइगर श्रॉफ के बाद अजय देवगन को भी किया गया हूट
यह घटना तब हुई जब आयोजकों ने स्टेडियम में मौजूद सेलिब्रिटीज़ को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम को रोका। जब अनाउंस करने वाले ने एक्टर टाइगर श्रॉफ को स्टेज पर बुलाते समय उन्हें "यूथ आइकन" बताया, तो स्टेडियम के कुछ हिस्सों से ज़ोरदार हूटिंग की आवाज़ें आईं। कुछ ही देर बाद जब अजय देवगन को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया, तो एक बार फिर यही रिएक्शन दोहराया गया, और दर्शक साफ़ तौर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि यह रिएक्शन फैंस की बेसब्री की वजह से था, क्योंकि स्टैंड में मौजूद कई लोग खास तौर पर फुटबॉल सुपरस्टार को देखने के लिए एकजुट हुए थे।
मेसी का मुंबई दौरा, बेताब हुए फैंस
रविवार सुबह मेसी मुंबई पहुंचे थे, शाम को अपने GOAT इंडिया टूर के हिस्से के तौर पर वे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। 38 साल के इस लेजेंड फुटबॉलर का स्वागत के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। सड़कों पर भी पैर रखने की जगह नहीं थी। कोलकाता में जिस तरह मेसी को नहीं देख पाने के लिए जमकर हंगामा मचा था, इसके बाद मुंबई में भी फैंस ने सेलेब्रिटी की एंट्री के विरोध में हूटिंग की।


