Lionel Messi Kolkata Visit: लियोनल मेसी के कोलकाता विजिट में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। 5,000 से 25,000 रुपए टिकट लेने के बाद भी फैंस को मेसी की झलक नहीं मिली तो वे नाराज हो गए। पुलिस ने भी एक्शन लिया और आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Lionel Messi Kolkata Event Police Action: अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का मोस्ट अवेटेड GOAT टूर शनिवार को कोलकाता के फैंस के लिए एक बड़े झटके में बदल गया। हजारों की संख्या में सॉल्ट लेक स्टेडियम (Salt Lake Stadium) पहुंचे फैंस को अपने चहेते फुटबॉलर की एक झलक तक नसीब नहीं हुई, जिसके लिए उन्होंने 5,000 से लेकर 25,000 रुपए तक का टिकट खरीदा था। हालात इतने बिगड़ गए कि मेसी को सिर्फ 20 मिनट में ही स्टेडियम से बाहर ले जाना पड़ा और पूरा कार्यक्रम अधूरा रह गया।
कोलकाता के स्टेडियम में क्या हुआ, कैसे बिगड़ा माहौल?
लियोनल मेसी सुबह करीब 11:15 बजे स्टेडियम पहुंचे। योजना थी कि 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता मेसी स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाएंगे और फैंस का अभिवादन करेंगे। लेकिन जैसे ही मेसी टनल से बाहर आए, अव्यवस्था शुरू हो गई। भारी सुरक्षा घेरा, VIP मेहमानों और आयोजकों की मौजूदगी के कारण स्टैंड में बैठे फैंस को मेसी ठीक से दिखाई ही नहीं दिए। गुस्से में आए दर्शकों ने कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। कुछ लोग मैदान के अंदर भी घुस गए और लगाए गए कैनोपी को नुकसान पहुंचाया। हालात बेकाबू होते देख सुरक्षा एजेंसियों ने मेसी को तुरंत वहां से हटा लिया।
शाहरुख खान, सौरव गांगुली और ममता बनर्जी भी मंच पर नहीं आ सके
इस खास इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल होने की बात कही जा रही थी। लेकिन कार्यक्रम बीच में ही खत्म होने के कारण इनमें से कोई भी मंच पर मौजूद नहीं हो सका। इससे फैंस की नाराजगी और बढ़ गई, क्योंकि प्रचार में बड़े-बड़े नामों का जिक्र किया गया था।
फैंस का फूटा गुस्सा, पुलिस ने किया चार्ज
ANI से बात करते हुए कई फैंस ने इस आयोजन को अपमान वाला बताया। एक फैन ने तो यहां तक कहा कि 'वो सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। चारों तरफ नेता और मंत्री थे। न कोई किक, न पेनल्टी, कुछ भी नहीं। इतना पैसा देकर भी कुछ नहीं दिखा।' कई लोगों ने आरोप लगाया कि VIP कल्चर की वजह से आम दर्शकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। हंगामे और तोड़फोड़ की कोशिशों के बाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला गया और हालात को नियंत्रित किया गया।
ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि वह खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन जो अव्यवस्था देखने को मिली, उससे वह बेहद आहत हैं। उन्होंने लियोनल मेसी और उनके फैंस से माफी मांगते हुए रिटायर्ड जस्टिस आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने का ऐलान किया। इस समिति में मुख्य सचिव और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी शामिल होंगे, जो जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी।
इवेंट ऑर्गनाइजर गिरफ्तार, FIR दर्ज
इस पूरे मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए GOAT टूर के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। ADG (Law & Order) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि FIR दर्ज की गई है और आयोजक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आयोजक टिकट के पैसे लौटाने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह कैसे और कब होगा, इस पर अभी फैसला होना बाकी है।


