IPL रिटेंशन: 3 कप्तानों की छुट्टी, जानिए कौन किसके साथ? देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन तीन कप्तान पंत, राहुल और अय्यर नीलामी में जाएँगे। सभी टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को रोक लिया है।
Dheerendra Gopal | Published : Oct 31, 2024 5:15 PM IST / Updated: Oct 31 2024, 10:46 PM IST
IPL auction retained Players list: आईपीएल टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। सभी टीमों ने अपने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रोक लिया है लेकिन तीन टीमों ने अपने कप्तानों को एक बार फिर ऑक्शन के लिए छोड़ दिया है। तीन कप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अब आईपीएल नीलामी में भाग लेने के लिए ओपन हैं। पंत दिल्ली कैपिटल्स, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स और श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे हैं।
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची और उनकी कीमतें
मुंबई इंडियंस
जसप्रीत बुमराह-18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव-16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या-16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा-16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा-8 करोड़ रुपये
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 55 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
हेनरिक क्लासेन-23 करोड़ रुपये
पैट कमिंस-18 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा-14 करोड़ रुपये
ट्रैविस हेड-14 करोड़ रुपये
नितीश कुमार रेड्डी- 6 करोड़ रुपये
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 45 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
निकोलस पूरन-21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई-11 करोड़ रुपये
मयंक यादव-11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान-4 करोड़ रुपये
आयुष बदोनी-4 करोड़ रुपये
नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
पंजाब किंग्स
शशांक सिंह-5.5 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह-4 करोड़ रुपये
नीलामी के लिए बचा हुआ पर्स: 110.5 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन-18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल-18 करोड़ रुपये
रियान पराग-14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल-14 करोड़ रुपये
शिमरॉन हेटमायर-11 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा-4 करोड़ रुपये
शेष पर्स नीलामी: 41 करोड़ (120 करोड़ रुपये में से)