शादी का जोड़ा और क्रिकेट का जोश, IPL में दुल्हन बनी फैन ने जीता सबका दिल- जबरदस्त Video Viral

Published : Jun 04, 2025, 02:00 PM IST
IPL-bride-viral-video

सार

Girl in bridal lehenga at IPL match: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर मैच में दुल्हन के जोड़े में पहुंची एक लड़की का वीडियो वायरल! शादी का जोड़ा पहन मैच देखने का अपना बचपन का सपना पूरा किया। सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट।

IPL bride viral video: इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी ऐसी है जिसके लिए फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह से आईपीएल के 18वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जी हां, दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में एक फैन शादी का जोड़ा पहने नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए हम आपको दिखाते हैं इस वायरल गर्ल का वीडियो, जिसमें वह शादी का जोड़ा पहना मैच एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

जब शादी का जोड़ा पहन आईपीएल देखने पहुंची महिला (Girl in bridal lehenga at IPL match)

इंस्टाग्राम पर gargeeagarwal नाम से बने पेज पर वायरल आईपीएल गर्ल का वीडियो शेयर किया गया है, जिनका नाम गार्गी अग्रवाल हैं। यह लड़की दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने नजर आई। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि मुझे शादी करने का और आईपीएल देखने का बचपन से ही शौक था, इसलिए मैंने शादी का जोड़ा पहना और दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखने पहुंच गई। लाल रंग के जोड़े में इस लड़की को देखकर हर कोई वहां हैरान नजर आया।

 

 

यूजर्स बोले- क्या शादी से भाग कर आई हो (Gargi Agarwal IPL viral girl)

सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया हां मैंने देखा था, सोचा तो मैंने भी था कि भाग कर आई हैं। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा- वायरल आईपीएल ब्राइड। कई यूजर्स ने उनके लुक की तारीफ की, तो किसी ने कहा ऐसा करने के लिए गट्स चाहिए। बता दें कि गार्गी अग्रवाल एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 53 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने शानदार वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड