Shreyas Iyer की स्टाइल से क्लीन बोल्ड हुए किंग कोहली, फीकी पड़ी ₹4.6 Cr वाली घड़ी

Published : Jun 03, 2025, 12:21 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 12:24 PM IST
Virat Kohli vs Shreyas Iyer

सार

IPL 2025 के फाइनल में जहां विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर आमने-सामने होंगे, वहीं दोनों खिलाड़ियों की लाइफस्टाइल भी जबरदस्त चर्चा में है। कोहली की वॉच कलेक्शन में एक से बढ़कर एक घड़ियां हैं तो पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर भी पीछे नहीं हैं

Virat Kohli vs Shreyas Iyer Watch Collection : इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2025) फाइनल की चमक-दमक में आज पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की पर्सनल और लग्जरी लाइफ भी चर्चा में है। हर किसी की नजर इन दोनों ही प्लेयर्स पर टिकी है। इस बीच आइए जानते हैं दोनों ही खिलाड़ियों का वॉच कलेक्शन और कौन ज्यादा महंगी घड़ी का शौकीन है?

विराट कोहली का वॉच कलेक्शन

विराट कोहली की वॉच कलेक्शन वैसे तो दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी वॉच कलेक्टरों की फेहरिस्त में आता है। उनकी पास पैटेक फिलिप रोज गोल्ड वॉच है, जिसकी कीमत करीब 87 लाख रुपए है। इसके अलावा करीब 2 करोड़ की परपेचुअल कैलेंडर ग्रीन, 1 करोड़ की येलो गोल्ड रोलेक्स डेटोना भी है। उनकी सबसे महंगी घड़ी रोलेक्स डेटोना रेनबो है, जिसकी कीमत करीब 4.6 करोड़ रुपए है। कोहली की घड़ियों का ये कलेक्शन एक रॉयल्टी की तरह है।

विराट कोहली रोलेक्स के दीवाने

किंग कोहली को रोलेक्स की घड़ियां बेहद पसंद हैं। उनके पास रोलेक्स डेट जस्ट है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है। इस घड़ी का डायल 41 मिमी का है। इसकेअलावा 22 लाख की रोलेक्स याट मास्टर, 18 लाख की रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना केराक्रोम बेजेल, 20 लाख की रोलेक्स ब्लैक डॉयल डेटोना और 32 लाख रुपए की रोलेक्स स्काई ड्वेलर भी है।

श्रेयस अय्यर: कोहली से भी महंगी वॉच पहनते हैं

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी लग्जरी घड़ियों के मामले में कोहली से कम नहीं हैं! उनके वॉच कलेक्शन में 5 करोड़ 15 लाख की पाटेक फिलिप नॉटिलस शामिल है, जो एक ऐसी घड़ी जो चांद की स्थिति तक बता सकती है! इसके अलावा 45 लाख की ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक क्रोनोग्राफ भी उनके पास है, जिसे बनाने में एक साल से भी ज्यादा का वक्त लगता है। अय्यर के पास पाटेक फिलिप, जो 1839 से लग्जरी स्विस घड़ियां बना रही है, के इस मॉडल के पास 400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं, और श्रेयस के कलेक्शन की ये घड़ी उसे एक रियर कलेक्टिबल बनाती है।

श्रेयस अय्यर के पास ये घड़ियां भी

इसके अलावा अय्यर के पास 43 लाख की पाटेक फिलिप क्रोनोग्राफ, 41 लाख की ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक सेल्फवाइंडिर क्रोनोग्राफ, 28.50 लाख की रोलेक्स डेटोना है। इसके साथ ही रोलेक्स सबमरीनर हल्क (18 लाख रुपए) और रोलेक्स GMT मास्टर (15 लाख) जैसी घड़ियां हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड