Operation Sindoor: बदला जा सकता है पंजाब vs मुंबई मैच का वेन्यू

Published : May 07, 2025, 03:44 PM IST
Operation Sindoor: बदला जा सकता है पंजाब vs मुंबई मैच का वेन्यू

सार

चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने से कल के मैच के बाद दिल्ली टीम की वापसी पर भी असर पड़ सकता है। 11 को दिल्ली का गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैच है।

Operation Sindoor Latest Update: (धर्मशाला): पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद, पाक सीमा से लगे एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रखने का फैसला आईपीएल मैचों को प्रभावित कर सकता है। एहतियात के तौर पर केंद्र सरकार ने पाक सीमा से लगे एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसी के तहत चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी 10 मई तक बंद रहा।

11 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस मैच के लिए मुंबई के खिलाड़ियों को चंडीगढ़ में उतरना था। 10 मई तक एयरपोर्ट बंद होने के कारण मुंबई टीम को सड़क मार्ग से दिल्ली होते हुए ही धर्मशाला पहुंचना होगा। लंबी सड़क यात्रा करनी पड़ेगी, इसलिए टीम इसके लिए तैयार होगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

कल दिल्ली कैपिटल्स से मैच होने के कारण पंजाब और दिल्ली की टीमें फिलहाल धर्मशाला में हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने से कल के मैच के बाद दिल्ली टीम की वापसी पर भी असर पड़ सकता है। 11 को दिल्ली का गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैच है।

आईपीएल प्लेऑफ की जंग तेज होने के बीच आखिरी मैच हर टीम के लिए अहम हैं। कल हुए मैच में आखिरी बॉल के थ्रिलर में गुजरात टाइटंस से मिली हार मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए बड़ा झटका थी। 12 मैचों में 14 पॉइंट के साथ अभी भी टॉप 4 में हैं, लेकिन मुंबई को प्लेऑफ पक्का करने के लिए आखिरी दो मैच जीतने होंगे। पंजाब के अलावा प्लेऑफ का सपना देख रही पांचवें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स मुंबई की दूसरी प्रतिद्वंद्वी है।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत भारत ने बीती रात पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया, ऐसा विदेश सचिव ने बताया। हमला सुबह 1.05 और 1.30 के बीच किया गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL