IPL 2025: Virat Kohli के पोस्टर के सामने बलि, RCB Fans का खौफनाक कदम

Published : May 06, 2025, 06:14 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 08:44 PM IST
RCB Virat Kohli with Preity Zinta PKBS owner

सार

Virat Kohli fans goat sacrifice: RCB की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के कटआउट के सामने बकरी की बलि देने का वीडियो वायरल, कर्नाटक पुलिस ने तीन फैन्स को किया गिरफ्तार। IPL 2025 में अंधभक्ति का खौफनाक चेहरा।

Virat Kohli fans goat sacrifice: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर रोमांचक जीत के बाद कर्नाटक के चित्रदुर्ग (Chitradurga) जिले में कुछ फैन्स ने जश्न की सारी हदें पार कर दीं। मोलकलमुरु तालुक के मरियम्मनहल्ली गांव में विराट कोहली (Virat Kohli) के कटआउट के सामने बकरी की बलि दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सोशल मीडिया सामने आने के बाद इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ फैन्स को अरेस्ट किया है।

वीडियो में दिखा खौफनाक नजारा

20 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक युवक को विराट कोहली के पोस्टर के सामने बकरी पकड़े हुए देखा गया। जैसे ही दूसरा युवक RCB की CSK पर जीत की घोषणा करता है, तीसरा युवक माचे से बकरी की गर्दन काट देता है। इसके बाद बकरी का खून विराट कोहली के पोस्टर पर रक्ताभिषेक (Raktaabhisheka) के रूप में चढ़ाया जाता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर "call-me-143-kalki" ने पोस्ट किया था।

तीन युवकों की हुई गिरफ्तारी

वीडियो वायरल होते ही मामला गरमाया और लोगों ने भारी नाराजगी जताई। इसके बाद मोलकलमुरु पुलिस ने जानवरों के साथ क्रूरता (Animal Cruelty) की धाराओं में केस दर्ज कर तीन युवकों को अरेस्ट किया है। तीनों युवक सन्ना पलैया (22), जयंना (23) और टिप्पे स्वामी (28) मरियम्मनहल्ली के निवासी हैं।

RCB की जीत पर भक्ति ने लिया विकराल रूप

RCB इस बार IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और खासकर चेन्नई सुपर किंग्स पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली जीत के बाद फैन्स की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं। लेकिन इस जीत के जश्न में बकरी की बलि जैसी हरकत ने अंधभक्ति की चरम सीमा दिखा दी।

प्रशासन और आम जनता में रोष

स्थानीय प्रशासन और पशु अधिकार संगठनों ने इस घटना की तीव्र निंदा की है। अधिकारियों ने इसे खतरनाक और गलत तरीके से मनाया गया जश्न करार देते हुए चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL