आईपीएल मेगा नीलामी: क्या सऊदी अरब बनेगा मेजबान?

इस साल होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी सऊदी अरब में आयोजित की जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई रियाद और जेद्दा में से किसी एक शहर को चुन सकती है। यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि आखिरकार यह मेगा नीलामी किस शहर में होगी?

रियाद: इस साल होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी सऊदी अरब में हो सकती है। नवंबर के आखिर में यह नीलामी आयोजित की जा सकती है। चार साल के अंतराल के बाद होने जा रही इस नीलामी पर पूरी दुनिया की नजर है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि हर टीम इस बार छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। सभी फ्रेंचाइजी इस समय रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी हैं। इसी बीच यह जानने की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है कि आखिर यह मेगा नीलामी किस शहर में होगी? 

शुरुआत में बीसीसीआई ने दुबई और लंदन पर विचार किया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में यह मेगा नीलामी हो सकती है। बीसीसीआई रियाद और जेद्दा में से किसी एक शहर को चुन सकती है। क्रिकेट के मामले में सऊदी अरब का कोई खास इतिहास नहीं है, लेकिन फिर भी वह आईपीएल के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुक है। सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। 

Latest Videos

 

रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़ और तीसरे खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे खिलाड़ी को 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपये देने होंगे। बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि पिछले पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को और राजस्थान रॉयल्स संदीप शर्मा को कम कीमत पर रिटेन कर सकती है। रिटेंशन के बाद हर टीम के पास नीलामी के लिए अधिकतम 120 करोड़ रुपये होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts