IPL Retention: KKR रखेगी 2 खिलाड़ियों को? जानिए कौन होगा विदेशी स्टार

Published : Sep 26, 2024, 04:18 PM IST
IPL Retention: KKR रखेगी 2 खिलाड़ियों को? जानिए कौन होगा विदेशी स्टार

सार

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है. लेकिन, मिशेल स्टार्क को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिससे आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कोलकाता: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है. इस बीच खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान श्रेयस अय्यर और फिनिशर रिंकू सिंह को कोलकाता रिटेन कर सकती है. हालांकि, पिछले ऑक्शन में रिकॉर्ड कीमत पर टीम में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम देकर रिटेन करना है या नहीं, इस पर टीम ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

अगर टीम को सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका मिलता है, तो स्टार्क को रिटेन करने पर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को छोड़ना पड़ सकता है. यही कोलकाता के सामने सबसे बड़ी दुविधा है. माना जा रहा है कि टीम लंबे समय से टीम के साथ रहे भरोसेमंद खिलाड़ी सुनील नरेन को रिलीज नहीं करना चाहेगी. वहीं, फिल सॉल्ट एक अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता रिलीज कर सकती है. माना जा रहा है कि सालों से टीम के साथ रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है.

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. पिछले 10 सालों में आईपीएल के दो मेगा ऑक्शन हुए हैं. पहला 2014 में और दूसरा 2018 में हुआ था. 2021 में होने वाला मेगा ऑक्शन कोविड के कारण अगले साल के लिए टाल दिया गया था. इसके बाद 2022 में दो नई टीमों के जुड़ने के कारण ऑक्शन हुआ था. लखनऊ और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 की तरह इस बार भी दो दिन का ऑक्शन होगा.

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL