
How to Get Selected in IPL: इंडिनय प्रीमियम लीग (IPL 2025) का फाइनल मैच मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पंजाब किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस मैच में मैदान पर तो सिर्फ 22 खिलाड़ी ही दिखेंगे, लेकिन देशभर में कई यूथ ऐसे हैं, जो मैदान के बाहर भी रोमांच का भरपूर मजा उठाएंगे। उनका भी सपना भारत के लिए खेलने का है, IPL में सेलेक्ट होने का है? अगर आप भी इनमें से एक हैं तो सिर्फ बल्ला घुमाना और गेंद फेंकना ही काफी नहीं है, जरूरत है सही रूटमैप, प्लानिंग और प्रैक्टिकल एक्शन की। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गली क्रिकेट से लेकर IPL के स्टेडियम तक कैसे पहुंच सकते हैं, एक-एक स्टेप, बिल्कुल सिंपल तरीके से...
इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL एक फ्रेंचाइज़ी लीग है, जबकि टीम इंडिया के लिए खेलना नेशनल सेलेक्शन से होता है। दोनों का रास्ता अलग है, लेकिन स्टार्टिंग पॉइंट एक ही है, वो भी परफॉर्मेंस। इसलिए अपनी सोच बिल्कुल क्लियर रखें।
अपने शहर, कस्बे या गांव में क्रिकेट अकादमी या क्लब जॉइन करें, जहां कोचिंग, नेट प्रैक्टिस और मैच एक्सपोजर मिले। इस स्टेज पर टेक्नीक से ज्यादा इरादा और डिसिप्लिन मायने रखता है।
DCA (District Cricket Association) और फिर State Association के टूर्नामेंट्स में सेलेक्शन जरूरी है। यहां परफॉर्म करना ही पहला बड़ा ब्रेक होता है। ज्यादातर IPL स्काउट्स यहीं से खिलाड़ियों को नोटिस करते हैं।
मैच वीडियो, स्टैटिस्टिक्स, ट्रेनिंग क्लिप्स, सब डिजिटली कैप्चर करें। इन्हें YouTube, Instagram या CricHeroes जैसे ऐप्स पर डालें। IPL टीमों की स्काउटिंग आजकल डिजिटल फॉर्मेट पर भी डिपेंड हैं।
जब आप स्टेट लेवल तक पहुंच जाते हैं तो फिर आपको नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) या फिर जोनल क्रिकेट कैंप (Zonal Cricket Camp) के लिए बुलावा आ सकता है। इसी लेवल से India U-19, इंडिया ए (India A) या रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एंट्री मिलती है।
ये BCCI की T20 लीग है, जिसमें लगभग सभी IPL फ्रेंचाइजी नजरें टिकाए रहती हैं। यहां का एक जबरदस्त परफॉर्मेंस डायरेक्ट IPL ट्रायल या ऑक्शन का रास्ता खोल सकता है।
हर साल IPL नीलामी से पहले कुछ टीमों के ओपन ट्रायल्स होते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी सीधे Auction Pool में भेजे जाते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए जरूरी है लगातार प्रदर्शन, फिटनेस और सोशल-नेटवर्किंग अपडेट।