
IPL 2025 Final Ball Price : आज, 3 जून 2025 को क्रिकेट लवर्स की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि IPL 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि ये महामुकाबला कौन जीतेगा? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल का यह फाइनल मैच जिस बॉल से खेला जाएगा, उसकी कीमत कितनी है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...
IPL के मैच जिस बॉल से खेले जाते हैं, वो कोई आम क्रिकेट बॉल नहीं है। IPL जैसे हाई-स्टेक टूर्नामेंट में Kookaburra Turf White Ball का इस्तेमाल किया जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी बॉल से आज IPL 2025 का विजेता तय होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Kookaburra Turf White Ball की कीमत 10,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए है। एक बॉल की कीमत इतनी कि आप एक बढ़िया स्मार्टफोन का डाउन पेमेंट कर सकते हैं।
चार-पीस कंस्ट्रक्शन- जो बेहतर स्विंग और स्पिन दोनों में मदद करता है।
पांच-लेयर क्विल्टेड सेंटर- इससे बॉल की ग्रिप और ड्यूरेबिलिटी बेहतरीन हो जाती है।
Waterproof डिजाइन- भारत के अलग-अलग मौसम में भी परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ता है।
फ्लडलाइट में भी शानदार विजिबिलिटी- सफेद रंग और खास फिनिश के कारण नाइट मैचों में भी आसानी से देखा जा सकता है।
156-162 ग्राम वजन- गेंदबाज़ और बल्लेबाज दोनों के लिए बैलेंस परफेक्ट रहता है।
100% इंटरनेशनल स्टैंडर्ड- यह वही बॉल है जो T20 और वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी इस्तेमाल होती है।
कहां बनती है ये IPL बॉल
यह बॉल ऑस्ट्रेलिया में तैयार होती है और इसकी फाइन स्टिचिंग और हाई-ग्रेड लैदर इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाती है। यही कारण है कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस बॉल का ही इस्तेमाल किया जाता है। तो अगली बार जब आप फाइनल की कोई बॉल बाउंड्री के पार जाते देखें, तो याद रखें वो सिर्फ 6 रन नहीं, 15,000 रुपए भी उड़ते हैं।