IPL इतिहास के सबसे खराब रिकॉर्ड: गंभीर हैट्रिक डक, डीके 18 बार आउट

भारत टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल 2014 में लगातार 3 मैचों में डक आउट होकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के बासिल थंपी पहले स्थान पर हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 26, 2024 12:07 PM IST
17

भारत टीम के मुख्य कोच रह चुके गौतम गंभीर ने आईपीएल में 2 बार कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को ट्रॉफी जिताई है. यह उनकी उपलब्धि की लिस्ट में है लेकिन खराब रिकॉर्ड भी गौतम गंभीर ने आईपीएल में बनाया है.

27

2014 के आईपीएल में लगातार 3 मैचों में डक आउट होकर उन्होंने खराब रिकॉर्ड बनाया. केकेआर टीम के कप्तान गौतम गंभीर उस सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 8 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ 4 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए.

37

आखिर में आरसीबी टीम के खिलाफ गोल्डन डक आउट होकर हैट्रिक डक आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. हालांकि, इस सीजन में केकेआर ने ट्रॉफी जीतकर कमाल कर दिया.

47

बासिल थंपी

आईपीएल में 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के बासिल थंपी नंबर 1 स्थान पर काबिज होकर खराब रिकॉर्ड बनाया है.

57

2018 में हुए आईपीएल में आरसीबी और सनराइजर्स टीमों के बीच हुए मैच में हैदराबाद टीम के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 70 रन देकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था. लेकिन, इस खराब रिकॉर्ड को 2024 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 73 रन देकर तोड़ा है.

67

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक पहले स्थान पर हैं. जी हां, उन्होंने अब तक खेले 257 मैचों में 18 मैचों में डक आउट होकर सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक नंबर 1 स्थान हासिल किया है.

77

ये दिल्ली, पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ऐसे 6 टीमों में स्थान पाकर खेल चुके हैं. आखिर में 2024 के आईपीएल में खेलने के बाद संन्यास ले लिया. दिनेश कार्तिक के बाद 17 बार डक आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा काबिज हैं.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos