संजू को झटका-ईशान किशन को मिली जगह, जानें ईरानी ट्रॉफी के लिए किसे मिली जगह?

ईशान किशन को ईरानी ट्रॉफी के लिए चुनी गई रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में जगह मिली है, लेकिन संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रुतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान और अभिमन्यु ईश्वरन उप-कप्तान होंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 12:54 PM IST

मुंबई: ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम की घोषणा कर दी गई है। 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के एकना स्टेडियम में होने वाले ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई, रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम के खिलाफ खेलेगी। रुतुराज गायकवाड़ रेस्ट ऑफ़ इंडिया के कप्तान होंगे। दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन उप-कप्तान होंगे। दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में जगह मिली है, लेकिन इंडिया ए के लिए शतक जड़ने वाले मलयाली स्टार संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दलीप ट्रॉफी के लिए भी संजू को शुरुआत में टीम में शामिल नहीं किया गया था। ईशान किशन के चोटिल होने के बाद ही संजू को टीम में शामिल किया गया था।

 

Latest Videos

दलीप ट्रॉफी में खेले गए दो मैचों की चार पारियों में संजू ने 5, 40, 106, 45 रन बनाए थे। ईशान किशन ने पहले मैच में शतक (111) जड़ा था, लेकिन इसके बाद 1, 5, 17 रन ही बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल विकेटकीपर ऋतुराज गायकवाड़ को भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

27 तारीख से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में शामिल यश दयाल भी रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में हैं। टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल सरफराज खान अगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं तो ईरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़, यश दयाल और सरफराज खान अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं तो ही ईरानी ट्रॉफी में खेलेंगे। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मानव सुतार, सारांश जैन, रिकी भुई और देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है।

 

ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साय सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुतार, सारांश जैन, प्रसीद कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान