आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर अपना पहला टेस्ट जीता, 147 साल के टेस्ट इतिहास में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह सबसे तेज जीत हासिल करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है। आस्ट्रेलिया टॉप पर है। यह अपना पहला मैच ही जीत गई थी। भारत को 25 लगातार हार के बाद पहली जीत मिली।

Ireland won first Test match: टेस्ट के इतिहास में आयरलैंड ने भी अपनी जीत दर्ज करा ली है। आयरलैंड ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराकर अपना पहला टेस्ट मैच जीता है। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह सबसे तेज जीत हासिल करने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है। आस्ट्रेलिया टॉप पर है। यह अपना पहला मैच ही जीत गई थी। भारत को 25 लगातार हार के बाद पहली जीत मिली। आयरलैंड को सात हार के बाद जीत मिली है।

अफगानिस्तान को अबू धाबी में हराया

Latest Videos

अबू धाबी में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ। इस मैच को जीतने के साथ ही आयरलैंड ने अपने टेस्ट जीवन की पहली जीत हासिल कर ली। आयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही उसके लगातार सात टेस्ट मैच में मिली हार का सिलसिला खत्म हो गया। तीसरे दिन के खेल में आयरलैंड को 111 रनों को बनाने थे। कप्तान एंडी बालबर्नी के नाबाद 58 रनों की सहायता से आसानी से टीम ने लक्ष्य हासिल कर पहली जीत का स्वाद भी चख लिया। आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट 2018 में खेला था। पाकिस्तान के साथ खेले पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लगातार सात मैच टीम ने हारे।

कप्तान की सूझबूझ से जीता आयरलैंड

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी 134-3 से आगे शुरू की लेकिन टीम 218 रन पर आउट हो गई। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 46 रन बनाए। मार्क अडायर ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। पूरे मैच में उनको 8 विकेट मिले। क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी ने भी तीन-तीन विकेट लिए। दूसरी पारी खेलने उतरी आयरलैंड की टीम को जीतने के लिए 111 रन बनाने थे। हालांकि, बेहद खराब शुरूआत के कारण आयरलैंड के तीन विकेट 13 रनों पर ही गिर गए। तेज गेंदबाज नवीद जादरान ने ओपनर पीटर मूर और कर्टिस कैंपर को शून्य रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, कप्तान बालबर्नी ने 18 वर्षीय जादरान को हैट्रिक से रोका। बालबर्नी एक और पिच पर ठहरने की कोशिश में थे कि तीसरा झटका हैरी टेक्टर के रूप में लगा। टेक्टर, गेंदबाज निजात मसूद की गेंद पर कैच आउट हो गए। बहरहाल, कप्तान बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने समझदारी से रन बनाने शुरू किए। दोनों आयरलैंड का पहला टेस्ट खेलने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। हालांकि, स्टर्लिंग भी अपना विकेट कुछ ही देर में गंवा बैठे। टीम का स्कोर महज 39 रन था और चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान बालबर्नी ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और अपनी फिफ्टी पूरी की। लोरकन टकर भी साथ दे रहे थे। दोनों बल्लेबाजों ने 72 रनों की साझेदारी के साथ टीम को पहली जीत दिलायी। टकर ने नाबाद 27 रन तो कप्तान बालबर्नी ने नाबाद 58 रन बनाए।

यह रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

आयरलैंड अब टेस्ट के 147 साल के इतिहास में जीत हासिल करने वाली चौथी सबसे तेज टीम है। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला टेस्ट जीतने में एक मैच लगा। इंग्लैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अपना पहला टेस्ट जीतने के लिए दो मैच खेलने पड़े। वेस्ट इंडीज पांच मैच हारने के बाद छठवें मैच में जीत हासिल कर ली। जबकि आयरलैंड लगातार सात हार के बाद 8वें मैच में जीत हासिल की है। जिम्बाब्वे को अपनी पहली जीत 11वें मैच में मिली तो दक्षिण अफ्रीका को 12वें मैच में पहली जीत हासिल हुई। श्रीलंका को 14वें मैच में पहली जीत मिली थी तो भारत को 25वें मैच में पहली जीत मिली थी। बांग्लादेश लगातार 34 हार के बाद 35वें टेस्ट मैच में पहली बार जीता तो न्यूजीलैंड तो लगातार 44 हार के बाद 45वें मैच में पहली जीत हासिल कर सका।

यह भी पढ़ें:

ईशान किशन-श्रेयस अय्यर को BCCI ने दिया तगड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया ये संदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?