WPL 2024 RCBW vs GG: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट्स से हराया, स्मृति मंधाना की आतिशी पारी

वीमेन आईपीएल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। रॉयल चैलेंजर्स ने एकतरफा मुकाबला में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

WPL 2024 RCBW vs GG: वीमेन आईपीएल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ। रॉयल चैलेंजर्स ने एकतरफा मुकाबला में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। गुजरात जायंट्स की यह दूसरी हार है। RCB के गेंदबाजों के सामने गुजरात टाइटन्स चल न सके और आसानी से अपना विकेट गंवाते गए। गुजरात के 108 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने आसानी से हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में 107 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज हरलीन देओल के 22 और निचले क्रम की दयालन हेमलता के 31 रनों की बदौलत गुजरात एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। स्नेह राणा ने 12 रन बनाएं। अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक नहीं बना सका। रेनुका सिंह ने दो विकेट झटके तो सोफी मोलीन्युक्स ने तीन विकेट लिए और जार्जिया वेयरहम को एक विकेट मिला।

Latest Videos

आसानी से टारगेट किया हासिल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आसानी से लक्ष्य को हासिल कर ली। हालांकि, गुजरात ने बेंगलुरू की सलामी जोड़ी को चौथे ओवर में ही तोड़ दिया लेकिन जीत को रोक न सकी। सलामी बल्लेबाज सोफि डेविन के 6 रन पर आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना और सब्बिनेनी मेघना ने शानदार बैटिंग किया। स्मृति मंधाना 27 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुईं। स्मृति ने 8 चौक्के और एक सिक्सर लगाया। मेघना ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाया और अंत तक नाबाद रहीं। एलिसी पेरी भी 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी ने 12.3 ओवर्स में 2 विकेट गंवाकर 110 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें:

WPL 2024 UPW vs DC: एकतरफा मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, राधा यादव और मॉरिज़ेन की घातक गेंदबाजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM