IPL से पहले मोहम्मद शमी की पैर की सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, इतने समय के लिए फील्ड से होंगे बाहर

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की हाल ही में पैर की सर्जरी हुई। उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया और जल्दी वापसी की उम्मीद भी की।

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पैर की चोट के कारण परेशान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को आखिरकार सर्जरी करवानी पड़ी। सोमवार को उनकी एडी का ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट भी दिया और जल्दी वापसी की उम्मीद की। लेकिन आने वाले आईपीएल सीजन और t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इससे भारतीय क्रिकेट टीम और गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है।

मोहम्मद शमी का हेल्थ अपडेट

Latest Videos

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों हाथों से थम्स अप कर रहे हैं। जैसे मानो कह रहे हो कि वह अब पूरी तरह से ठीक है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा "अभी-अभी मेरा अकिलीज टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है। ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन में जल्दी से अपने पैरों पर वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं। आप सभी को प्यार।" सोशल मीडिया पर शमी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 6 लाख से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उनकी रिकवरी की जल्द ही उम्मीद की। इसके अलावा कई फैंस शमी के जल्दी ठीक होने की और मैदान पर वापसी करने की दुआ कर रहे हैं।

 

 

वर्ल्ड कप में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान ही उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो कुछ समय के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए भी गए। लेकिन उनकी कंडीशन में कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने ब्रिटेन से स्पेशल इंजेक्शन भी लगवाए, लेकिन उसका असर भी शमी की चोट पर नहीं हुआ। आखिरकार उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। अब उन्हें रिकवर होने में कम से कम 6 महीना लगेगा। इसके चलते वह आईपीएल 2024, t20 वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

और पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम की शानदार जीत पर विराट कोहली का रिएक्शन, युवा टीम की जमकर की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit