IND vs ENG: भारतीय टीम की शानदार जीत पर विराट कोहली का रिएक्शन, युवा टीम की जमकर की तारीफ

IND vs ENG, 4th test match: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, जिस पर विराट कोहली ने टीम का मनोबल बढ़ाया और युवा क्रिकेटर्स की खूब तारीफ की।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, लेकिन भारतीय टीम की जीत पर उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी और युवा क्रिकेटर्स की खूब सराहना की।

विराट कोहली का ट्वीट

Latest Videos

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- हां... हमारे युवा टीम ने अभूतपूर्व सीरीज जीती और धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया। विराट कोहली का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं कि हम आपको मिस कर रहे हैं किंग कोहली। एक यूजर ने लिखा कि आपको जल्दी मैदान पर वापसी करता देखना चाहेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। हालांकि, विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है, क्योंकि हाल ही में 15 फरवरी को विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा ने लंदन में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय कोहली है।

 

 

विराट कोहली के बराबर पहुंचे यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, यशस्वी ने चार मैचों की आठ पारियों में कुल 655 रन बनाए हैं। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने दो डबल सेंचुरी और 2 फिफ्टी भी लगाई। इंग्लैंड के खिलाफ रन के मामले में यशस्वी जायसवाल विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने भी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। इसके पहले राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 602 रन बनाए थे।

भारत बनाम इंग्लैंड मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 307 रन ही बना पाई। इसके बाद इंग्लैंड में दूसरी पारी में 145 रन बनाए और भारतीय टीम को 192 रनों का टारगेट दिया। चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसमें रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली, इसके अलावा शुभमन गिल ने नाबाद 52 रन, यशस्वी जायसवाल ने 37 रन और ध्रुव जुरैल ने 39 रनों की पारी के खेली और टीम की जीम में अहम योगदान निभाया।

और पढ़ें- IND vs ENG, 4th test: रांची की जमीन पर भारत की बड़ी जीत, इंग्लैंड को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज पर भी जमाया कब्जा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh