सार
India Vs England 4th test match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की और 3-1 से सीरीज भी अपने नाम की।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की और पांच विकेट से इंग्लैंड को परास्त किया। रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में 192 रनों का टारगेट मिला था, जिसे चौथे दिन टी ब्रेक से पहले ही भारतीय टीम ने हासिल कर लिया। इसमें शुभमन गिल ने 52 और ध्रुव जुरैल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारतीय युवा जोड़ी ने किया कमाल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन पर सिमट गई थी। यानी कि इंग्लैंड के पास 46 रनों की लीड थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन ही बनाए और भारत को 192 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने 37 रन बनाए। इसके बाद बैक टू बैक भारतीय टीम के विकेट गिरते गए, लेकिन शुभमन गिल एक छोर पर खड़े रहे और नाबाद 52 रन बनाए और उनका साथ दिया डेब्यू करने वाले क्रिकेटर ध्रुव जुरैल ने, जिन्होंने 77 बॉलों में दो चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए और भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।
गेंदबाजी में जडेजा-अश्विन छाएं
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो पहली इनिंग में रविंद्र जडेजा ने चार विकेट चटकाए। वहीं, युवा खिलाड़ी आकाशदीप ने तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया। वहीं, दूसरी पारी में आर अश्विन ने कमाल किया और 5 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा ने एक और कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए।
भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।