वर्ल्ड कप फाइनल में इरफान पठान के बेटे-भतीजे का IMP रोल देखा क्या, क्रिकेटर ने BCCI को कहा थैंक्स

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की तस्वीर शेयर की जिसमें उनका बेटा और उनके भतीजे नजर आ रहे हैं।

Deepali Virk | Published : Nov 22, 2023 7:00 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: किसी भी क्रिकेट मैच से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान होते हैं। इसमें खिलाड़ी बच्चों के साथ नजर आते हैं और उनके पीछे खड़े होते हैं, जिन्हें प्लेयर्स के एस्कॉर्ट्स कहा जाता है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को एस्कॉर्ट करने का मौका पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के बेटे और उनके भतीजे को मिला। हाल ही में इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

Latest Videos

 

सिराज, सूर्या और कुलदीप के आगे खड़े रहे इरफान पठान के बेटे और भतीजे

इरफान पठान ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं। इनके आगे व्हाइट और पिंक टी शर्ट में तीन बच्चे नजर आ रहे हैं, जिन्होंने गुलाबी रंग की टोपी लगाई हुई है। यह तीनों बच्चे इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान के हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा- "अपने बेटे इमरान और अपने भतीजे अयान और रैयान को मैदान पर राष्ट्रगान के लिए गर्व से खड़े होते देखना एक ऐसी मेमोरी है जो जीवन भर याद रहेगी। इस अविस्मरणीय पल के लिए @ICC @BCCI का आभारी हूं।" बता दें कि 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर छठवीं बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आए इरफान पठान

दूसरी तरह इरफान पठान की बात की जाए तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो वर्ल्ड कप के मैचों में कमेंट्री करते नजर आए। इतना ही नहीं इरफान पठान का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान के साथ डांस करते हुए नजर आए थे।

और पढ़ें- ICC ODI World Cup 2023 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे ये 7 खिलाड़ी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट