क्या वनडे से संन्यास लेना चाहते हैं रोहित शर्मा? पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने किया बड़ा खुलासा

Published : Sep 03, 2025, 10:19 AM IST
Irfan-Pathan-On-Rohit-Sharma

सार

Rohit Sharma ODI Retirement News: टी20 और टेस्ट विकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ODI करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन उनका वनडे प्लान क्या है ये उन्होंने इरफान पठान को बताया।

Irfan Pathan On Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा से उनकी लंबी बातचीत हुई, जिसमें रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अपने वनडे प्लान के बारे में खुलकर बात की, आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे या अपने वनडे करियर को और आगे बढ़ाएंगे...

इरफान पठान से क्या बोले रोहित शर्मा

हाल ही में इरफान पठान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि रोहित शर्मा ने उनसे लंबी बातचीत में ये साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, क्योंकि वो वनडे मैच में लंबे समय तक खेलना चाहते हैं। लेकिन उनके सामने बड़ी चुनौती ये होगी कि वो अपने लिए पर्याप्त समय कैसे निकाल पाएंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जब तक खिलाड़ी फिट है, उम्र मायने नहीं रखती। भारत के लिए खेलते हुए रोहित या विराट को प्रेरणा की कमी नहीं होगी, लेकिन सवाल यह है कि उन्हें खेलने का समय कितना मिलेगा?

और पढे़ं- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार

इसी साल रोहित ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट विकेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा अब तक अपने क्रिकेट करियर में 159 टी20 में 4231 रन, 67 टेस्ट में 4301 रन और 273 वनडे में 11168 रन बना चुके हैं। इसी साल अक्टूबर में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय के लिए खेलते नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी वो खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढे़ं- विराट-रोहित से नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से है इरफान पठान की राइवलरी, कहा- मैंने गलती छुपाने की कोशिश की लेकिन....

वरुण चक्रवर्ती को लेकर क्या बोले इरफान पठान

इस दौरान इरफान पठान ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर कहा कि उन पर सबकी निगाहें टिकी होगी। 2021 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए थे। उनमें बहुत आत्मविश्वास है और भारत के लिए वो एक अहम खिलाड़ी हो सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा