
Gautam Gambhir Fake Letter Viral: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और दूसरे मैच में भी भारतीय टीम की परफॉर्मेंस अब तक काफी निराशाजनक ही रही है। ऐसे में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर कई निशाने साधे जा रहे हैं। इस बीच गौतम गंभीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर उनके इस्तीफा देने की बात कही जा रही है। लेकिन क्या वाकई गौतम गंभीर ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है आइए जानते हैं इस वायरल लेटर की सच्चाई क्या है?
एक्स पर @imRavY_ नाम से बने पेज पर गौतम गंभीर के नाम से एक लंबा पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा है कि ‘मैं आज आधिकारिक रूप से कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। भविष्य में क्रिकेट की दुनिया में किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहूंगा। सच कहूं तो लगातार आलोचना और ट्रोलिंग से मैं थक गया हूं। इस खेल को मैंने अपना सब कुछ दिया, लेकिन आसपास का माहौल खास कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म साफ बता रहा है कि मेरा समय खत्म हो चुका है। मैं अपने रिकॉर्ड के साथ सिर ऊंचा करके पद छोड़ रहा हूं। भारतीय क्रिकेट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपको लगातार सफलता मिले यादों के लिए शुक्रिया।’
और पढ़ें- साउथ अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे सरेंडर हुई भारतीय टीम, नहीं बन पाई आधे भी रन
IND vs SA ODI: संजू से लेकर अक्षर पटेल तक, इन 5 स्टार्स को किया गया नजरअंदाज
गौतम गंभीर के नाम से वायरल हुआ ये लेटर किसी ऑफिशियल एक्स हैंडल से नहीं किया गया। जबकि, @imRavY_ नाम से बने पेज से पोस्ट किया गया है। यानी कि साफ है कि ये पोस्ट फेक है। इतना ही नहीं बीसीसीआई या गौतम गंभीर के ऑफिशियल अकाउंट से भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। यानी कि गौतम गंभीर के इस्तीफा के दावे पूरी तरह से झूठे हैं। बता दें कि गौतम गंभीर साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। उनसे पहले राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच थे।