India vs New Zealand T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20i सीरीज का चौथा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है। ईशान किशन और संजू सैमसन लगातार चर्चा में हैं। आइए आंकड़े देखते हैं।
विशाखापट्टनम के मैदान पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20i मैच खेला जाएगा। 5 मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया 3-0 से आगे है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस समय प्रचंड लय में चल रही है। सूर्या एंड कंपनी की नजरें कीवी को क्लीन स्वीप करने पर हैं। हालांकि, संजू सैमसन एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। शुरुआती 3 मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं। उनका खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप से पहले चिंता का विषय है।
25
ईशान किशन बड़े दावेदार
एक तरफ जहां संजू सैमसन का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन गई है, तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन प्लेइंग 11 के बड़े दावेदार बने हैं। ईशान इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टी20i में कमाल की बल्लेबाजी की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि संजू के फ्लॉप होने के बाद ईशान ही टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको बताएंगे, कि दोनों में से किसके टी20i आंकड़े बेहतर हैं।
35
ईशान किशन के टी20i आंकड़े
लंबे समय से टीम इंडिया के दल से बाहर चल रहे ईशान किशन ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लाजवाब बल्लेबाजी करके टीम इंडिया में वापसी की। इससे पहले वो खेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने 35 टी20i की 35 पारियों में 131.90 की स्ट्राइक रेट से 908 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 7 हाफ सेंचुरी भी उनके बल्ले से निकली है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 89 रन रहा है। हालांकि, अभी तक ईशान को अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल शतक का बेसब्री से इंतजार है। जिस फॉर्म में वह चल रहे हैं, उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले समय में शतक जड़ सकते हैं।
45
संजू सैमसन के टी20i आंकड़े
दूसरी ओर संजू सैमसन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 55 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान 47 पारियों में 147.89 की स्ट्राइक रेट से 1048 रन बनाए हैं। बता दें, कि उनके बल्ले से अब तक 3 शतक निकल चुके हैं, जबकि 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। संजू का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 111 रन रहा है। वो अपनी इनिंग में 4 बार नॉटआउट रहे हैं। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई है। पिछली 10 पारियों में कुछ खास कमाल नहीं किए हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में फेल हुए अब न्यूजीलैंड के सामने बुरा हाल है।
55
ईशान या संजू कौन बेस्ट?
दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े देखें, तो इस समय संजू सैमसन पूरी तरह से ईशान किशन पर भारी पड़ रहे हैं। स्ट्राइक रेट और शतक के मामले में वो काफी आगे निकल गए हैं, लेकिन उनके साथ जो बड़ी समस्या है, वो उनका फॉर्म है। वो लगातार बल्ले से रन बनाने में सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में अगर सैमसन आने वाले मैचों में बाहर होते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह ईशान किशन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।