सीरीज जीतते ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में जोड़े 12 अंक

Published : Oct 01, 2024, 02:07 PM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 02:12 PM IST
सीरीज जीतते ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में जोड़े 12 अंक

सार

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। यशस्वी जयसवाल की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को शानदार जीत दिलाई।

कानपुर: टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और यशस्वी जयसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 280 रनों से जीता था, और अब कानपुर में बारिश की बाधा के बावजूद 7 विकेट से आसान जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 12 अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं।

जीत के लिए मिले 95 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (8) का विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल भी केवल 6 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए। जयसवाल ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए और तैजुल इस्लाम को अपना विकेट दे दिया। वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले 2 विकेट के नुकसान पर 27 रनों के साथ पांचवें दिन की शुरुआत करने वाली बांग्लादेश टीम को रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती झटका दिया। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (37) और शादमान इस्लाम (50) ने कुछ देर तक टिके रहे। लेकिन जडेजा और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 146 रनों पर समेट दिया।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL