सीरीज जीतते ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में जोड़े 12 अंक

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है। यशस्वी जयसवाल की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को शानदार जीत दिलाई।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 8:37 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 02:12 PM IST

कानपुर: टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और यशस्वी जयसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 280 रनों से जीता था, और अब कानपुर में बारिश की बाधा के बावजूद 7 विकेट से आसान जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 12 अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं।

जीत के लिए मिले 95 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (8) का विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल भी केवल 6 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए। जयसवाल ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए और तैजुल इस्लाम को अपना विकेट दे दिया। वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Latest Videos

इससे पहले 2 विकेट के नुकसान पर 27 रनों के साथ पांचवें दिन की शुरुआत करने वाली बांग्लादेश टीम को रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती झटका दिया। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (37) और शादमान इस्लाम (50) ने कुछ देर तक टिके रहे। लेकिन जडेजा और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 146 रनों पर समेट दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई