'जस्सी जैसा कोई नहीं...,' जसप्रीत बुमराह के ऑल ब्लैक लुक ने उड़ाया गर्दा, दोस्तों के साथ धुआं-धुआं कर दिया माहौल

Jasprit Bumrah in black kurta: जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए हैं। उन्हें देख फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स करने में लगे हुए हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

 

Jasprit Bumrah in all black look: टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोट के चलते बाहर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वो टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए। हालांकि, उनकी गैर मौजूदगी में भी भारतीय टीम ने खिताब जीत कर इतिहास रच दिया। कहीं भी इस बड़े खिलाड़ी की कमी देखने को नहीं मिली। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान इंजरी हुई थी और उन्होंने मैदान छोड़ दिया। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और लंबे समय तक के लिए वह बाहर हो गए। इसके अलावा भी वह फैंस का दिल जीतते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक बार फिर उन्होंने करके दिखाया है। जस्सी ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ऑल ब्लैक में दिखे हैं।

जस्सी के ऑल ब्लैक लुक ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। फोटो में बुमराह ऑल ब्लैक लोक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले रंग का शानदार कुर्ता पहन रखा है, जिसमें उनका लुक एकदम रॉयल दिखाई दे रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, कि वह किसी पार्टी में पहुंचे हैं। बुमराह ने दो तस्वीर शेयर की है। एक नींबू खुद दिखाई दे रहे हैं और दूसरे में दोस्तों के साथ नजर आए हैं। फैशन के लोक को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स-कमेंट्स देने में लगे हैं।

Latest Videos

बुमराह के पोस्ट पर फैंस ने किए धमाकेदार कमेंट्स

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के पोस्ट पर फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "मुझे जस्सी भाई पर पूरा विश्वास है, वह एक गेम चेंजर हैं।" उसके अलावा एक ने लिखा "हाइप ने ही चैंपियंस ट्रॉफी जीता दी।" वहीं, एक यूजर ने उन्हें मिस किया और लिखा "मैं आपको काफी ज्यादा मिस कर रहा हूं।"

IPL 2025 के कुछ मुकाबलों से दूर रह सकते हैं बुमराह

IPL 2025 में बूम-बूम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उनके खेलने पर काफी ज्यादा सस्पेंस भी बना हुआ है। हाल ही में रिपोर्ट में दावे किए गए हैं, कि वह शुरुआती कुछ मुकाबला मिस कर सकते हैं। उनकी इंजरी अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह लगातार डॉक्टर की निगरानी में बने हुए हैं। यदि वह फिट होकर आईपीएल में अपनी टीम के लिए वापसी करते हैं, तो MI को काफी फायदा होगा, क्योंकि वह अकेले मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान