जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना का कमाल, 'क्रिकेट की बाइबिल' विजडन ने दिया खास सम्मान

Published : Apr 23, 2025, 10:42 AM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 10:48 AM IST
Jasprit-bumrah-and-Smriti-mandhana-name-as-Wisden-leading-cricketer

सार

Wisden 2025 Almanack Awards: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को विजडन ने 2024 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। बुमराह ने गेंदबाजी से धमाल मचाया, तो मंधाना ने रनों का अंबार लगाया। विजडन की लिस्ट में और कौन?

Wisden Cricketer of the Year 2024: विजडन मैगजीन को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है। इस पत्रिका ने भारतीय क्रिकेटरों को साल 2024 में दुनिया का बेस्ट क्रिकेटर घोषित किया है। यह दोनों क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं। दोनों ने विजडन के मेंस और वूमेन कैटेगरी में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर का खिताब हासिल किया है। मंगलवार को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक 2025 में दोनों क्रिकेटरों का नाम बेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल हुआ हैं। इतना ही नहीं इस मैगजीन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को बेस्ट t20 खिलाड़ी के रूप में भी सम्मानित किया गया हैं।

साल 2024 में ऐसा रहा जसप्रीत बुमराह का सफर (Jasprit Bumrah Wisden Cricketer of the Year 2024)

भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं। उन्होंने 2024 में इतिहास रचते हुए 20 से कम औसत में 200 विकेट हासिल करने का खिताब हासिल किया है। उन्होंने पिछले साल टेस्ट मैच में 71 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। इसके साथ ही बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13.06 की औसत से 32 विकेट हासिल किया।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास (Smriti Mandhana Wisden Leading Woman Cricketer)

दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की बात की जाए तो साल 2024 में उन्होंने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्होंने पिछले साल टी20 वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं। यह एक साल में किसी महिला क्रिकेटर के बनाएं सबसे ज्यादा रन है। इतना ही नहीं स्मृति मंधाना ने साल 2024 में वनडे मैच में चार शतक भी जड़े और यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। दूसरी तरफ वूमेन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो पिछले साल स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी भी जीती थी।

बुमराह मंधाना के अलावा यह खिलाड़ी भी चुने गए (Top 5 cricketers of the year 2024 Wisden)

विजडन ने जिन पांच क्रिकेटरों को साल का सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है उसमें जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना के अलावा गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं, यह सभी इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। वहीं वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज ने निकोलस पूरन को टी20 के बेस्ट क्रिकेटर का खिताब मिला है। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL