किसने खोजा भारतीय क्रिकेट का हीरा? जानें बुमराह के यॉर्कर किंग बनने की सच्चाई

Published : Dec 06, 2024, 09:00 AM IST
jasprit bumrah birthday who found yorker king for indian cricket team

सार

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में एक स्तंभ की तरह हैं। उन्होंने कई बड़े मुकाबले में टीम को अपने दम पर जीत दिलाई है। उनके करियर की शुरुआत साल 2013 से हुई थी। 

Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह का आज 32 साल के हो गए हैं और उन्होंने इस दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए बुमराह किसी आशीर्वाद से काम नहीं है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने 2024 T20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी अपने नाम किया था, तो उसमें यॉर्कर किंग की भूमिका काफी अहम थी। इतना ही नहीं बुमराह ने बड़े-बड़े माचो में टीम को जीत दिलाई है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस दिग्गज गेंदबाज की खोज कैसे हुई?

साल 2013 बुमराह के लिए रहा है लकी

बुमराह की किस्मत कब खुली, जब उन्हें साल 2013 इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में डेब्यू करने का मौका मिला। मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घातक गेंदबाजी की थी, जिसका फायदा उन्हें मिला। जसप्रीत ने अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत गुजरात के लिए की थी। बुमराह को निखारने में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का एक बहुत बड़ा हाथ रहा है, क्योंकि यदि उन्हें उसे टूर्नामेंट में मौके नहीं दिए जाते, तो उनका नाम शायद ही अभी कोई जान पाता।

 

 

क्रिकेट से दूर होने का बना लिया था मन

यॉर्कर किंग के लिए एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्होंने क्रिकेट से अलविदा करने का निर्णय ले लिया था। उन्होंने क्रिकेट के दुनिया से दूर होकर कनाडा जाने का प्लान बना लिया था। लेकिन कहते हैं, लक जब किसी के साथ हो तो कभी भी किस्मत पलट सकती है और बुमराह के साथ भी ऐसा ही हुआ। जसप्रीत बुमराह का चयन जिले स्तर पर एक टूर्नामेंट के लिए हुआ, जहां पर उन्होंने घातक गेंदबाजी करके स्टेट टीम में अपनी जगह बना ली।

मुंबई इंडियंस की खोज हैं बुमराह

वर्ष 2013 में ही बुमराह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल के साथ-साथ T20 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखे। सैयद अली में धारदार गेंदबाजी करके बुमराह ने जॉन राइट का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए युवा तेज तर्रार खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे।

2016 में किया इंटरनेशनल डेब्यू

आईपीएल सीजन 2013 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बुमराह ने बीसीसीआई का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया और साल 2016 में उन्हें इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका मिल गया। यॉर्कर किंग ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए। इस समय बुमराह दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक है।

और पढे़ं-

दोस्ती, प्यार फिर शादी... फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है बुमराह की प्रेम कहानी

प्यार में धोखा, टीम इंडिया से ड्रॉप... किसी मोटिवेशन से कम नहीं है धवन की जिंदगी

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत