श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का एक जाना पहचाना नाम है, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर संपत्ति के मामले में कई बड़े चेहरों के बराबर हैं।
Shreyas Iyer Birthday: आज भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 30 वर्ष के हो चुके हैं। हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा एक्शन में भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की किस्मत तब चमक गई, जब उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा। इतना बड़ा रकम लेकर वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पहले स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड रुपए देकर खरीदा। श्रेयस अय्यर ने साल 2024 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया था। हालांकि KKR ने 2025 आईपीएल सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसके बाद पंजाब ने उन्हें नीलामी में खरीद लिया।
श्रेयस अय्यर एक सफल कप्तान है, जिन्होंने आईपीएल में किसी टीम को ट्रॉफी दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने साल 2020 में टीम को पहली बार फाइनल तक पहुंचाया था। वह अब तक एक सफल कप्तान रहे हैं। सुरेश अय्यर की कमाई भी करोड़ों में है। क्रिकेट के मैदान ही नहीं, बल्कि उनकी कमाई बाहर से भी काफी ज्यादा होती है। आज हम इस लेख के माध्यम से उनके इनकम सोर्स के बारे में हम आपको बताएंगे।
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर ने साल 2017 में T20 मुकाबले के जरिए पदार्पण किया था। साल 2023 में बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें 3 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी मिलती थी। लेकिन इसी साल फरवरी महीने में उन्हें बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया गया। अब इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें 26 करोड़ 75 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनकी कमाई अच्छी खासी हो जाती है।
क्रिकेट से अलग हटकर श्रेयस ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है जिसके चलते ब्रांड उन्हें करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं। प्रचार के जरिए भी भारतीय बल्लेबाज की कमाई होती है। वह dream11, बोट कंपनी, फोन पे जैसे बड़ी कंपनियों का प्रचार करते रहते हैं, जिससे उनकी कमाई करोड़ में हो जाती है।
श्रेयस अय्यर की फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 11.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण वह कंपनियों का ऐड करने के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को काफी मेहनती माना जाता है, जो अपने दम पर करोड़ों के मालिक बने हुए हैं। एक अच्छी खासी लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए यह जाने जाते हैं। उनका लुक भी लोगों को काफी पसंद आता है। श्रेयस अय्यर कपड़े और अनोखे अंदाज के चलते किसी हीरो से कम नहीं लगते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास मुंबई में आलीशान घर है और कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। श्रेयस अय्यर की नेटवर्क पर एक नजर डालें तो फोन 90 करोड़ रुपए के मालिक हैं।
और पढे़ं-
दोस्ती, प्यार फिर शादी... फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है बुमराह की प्रेम कहानी
प्यार में धोखा, टीम इंडिया से ड्रॉप... किसी मोटिवेशन से कम नहीं है धवन की जिंदगी