इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह वो कर देंगे जिसे देख विश्व क्रिकेट ठोकेगा सैल्यूट, खतरे में आर अश्विन का रिकॉर्ड

Published : Jun 09, 2025, 11:54 AM IST
jasprit bumrah test

सार

Eng vs Ind Test 2025: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस तेज गेंदबाज के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वो रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं।

England vs India Test: भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग टीम इंडिया इस भिडंत के लिए इंग्लैंड की धरती पर कदम रख चुकी है। खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। गौतम गंभीर और गिल की जोड़ी अब नए दौर की शुरुआत करने वाली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने भी रेड बॉल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। दौरे पर ऋषभ पंत उपकप्तान नियुक्त हुए हैं। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के सभी मुकाबले खेलने की संभावना कम है। लेकिन, उनके पास अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम को ध्वस्त कई बार किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 35 टेस्ट मैच में 156 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अब उनके हाथों में सचिन तेंदुलकर-जेम्स एंडरसन ट्रॉफी 2025 में इतिहास रचने का अच्छा अवसर है। बतौर तेज गेंदबाज जस्सी के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है। उनसे आगे कोई इस समय है, तो उनका नाम आर अश्विन है। 11 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल चटकाए हैं। आने वाले सीरीज में यदि 2, 5 या उससे अधिक बार 5 से अधिक विकेट लेते हैं, तो WTC के इतिहास में 12 बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की होगी अग्नि परीक्षा

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड में काफी ज्यादा चुनौती होने वाली है, क्योंकि टीम की अनुभव की कमी साफ देखी जा सकती। ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजरें इस टीम के ऊपर टिकी हुई हैं। हालांकि, इस दल में रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन, उसके अलावा कप्तान गिल भी ज्यादा विदेशों में अब तक रेड बॉल फॉर्मेट में सफल नहीं हुए हैं। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सायकल की शुरुआत हो जाएगी।

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट शेड्यूल पर एक नजर

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शेड्यूल पर नजर डालें, तो पहला मुकाबला 20-24 जून के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 2-6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। चौथा मैच 23-27 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों की टक्कर होगी। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल में होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL