
Jasprit Bumrah Viral Picture: भारतीय टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मुकाबला खेलना लगभग तय है। इसके लिए वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में प्रैक्टिस करते नजर आए। इस बीच बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक शख्स के सामने दोनों हाथ जोड़कर झुककर उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। यह शख्स कौन है जिसे बुमराह इतना सम्मान दे रहे हैं? आइए आपको बताएं...
मैनचेस्टर में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद जसप्रीत बुमराह की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वह रघु नाम के शख्स के साथ नजर आ रहे हैं। यह रघु कोई और नहीं बल्कि राघवेंद्र सिंह हैं, जिन्हें जसप्रीत बुमराह हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर यह साफ लग रहा है कि जसप्रीत उन्हें सम्मान दे रहे हैं, लेकिन यह रघु है कौन और टीम इंडिया के लिए क्यों इतना इंपोर्टेंट है?
और पढ़ें- IND vs ENG: बुमराह का डबल अटैक, मैनचेस्टर टेस्ट में 2 बड़े रिकॉर्ड्स खतरे में
रघु उर्फ राघवेंद्र सिंह टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो तब सुर्खियों में आए थे, जब बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम एडिलेड में मैच खेल रही थी। उस दौरान बारिश हुई, तो रघु ने भारतीय खिलाड़ियों के जूते को ब्रश से साफ करने का काम किया था, ताकि क्रीज पर फिसलन ना हो और यह मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। उस समय रघु की फोटो तेजी से वायरल हुई थी और उन्हें टीम की जीत का भागीदार भी माना गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ इस साल हुई टी20 सीरीज के दौरान राजकोट में भारतीय टीम एक बस में जा रही थी। रघु उस बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया उन्हें लगा कि रघु कोई बाहरी शख्स है। लेकिन जैसे ही पुलिस को रघु के बारे में पता चला उन्हें बस में जाने दिया। बता दें कि रघु टीम इंडिया के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए तेज थ्रो डाउन की प्रैक्टिस करवाते हैं।