Jasprit Bumrah Record in Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
Jasprit Bumrah 5 Wickets Haul Stats: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। जहां पर उनका चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में बाकी बचे दो मैचों में टीम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी, जो मैनचेस्टर टेस्ट में इंर्पोटेंट रोले प्ले करेंगे। अगर इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह पांच या उससे ज्यादा विकेट चटका लेते हैं, तो दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं...
मैनचेस्टर में कौन से रिकॉर्ड बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Wasim Akram Records)
इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 14 टेस्ट मैच में 53 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट मैच में 49 विकेट लिए है। ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाते हैं, तो वह वसीम अकरम से आगे निकल जाएंगे और इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई बॉलर बन जाएंगे।
SENA कंट्री में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले क्रिकेटर (Jasprit Bumrah SENA countries record)
SENA कंट्री में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैदान शामिल हैं। यहां पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 11 बार पांच विकेट लिए है। जसप्रीत बुमराह अगर मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में वसीम अकरम को पीछे छोड़ देंगे। SENA कंट्रीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 10 बार 5 विकेट पूरा किया है।
दो बार पांच विकेट हॉल किया बुमराह ने पूरा (Jasprit Bumrah 5 wickets haul stats)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह दो बार पांच विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं। उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5-5 विकेट लिए हैं। ऐसे में मैनचेस्टर के मैदान पर बुमराह का मैजिक चल सकता है। भारतीय टीम इस मैच को जीत कर 2-2 से बराबरी करना चाहेगी और आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
