- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जानें किस भारतीय गेंदबाज का चला है ओल्ड ट्रैफर्ड में जादू
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जानें किस भारतीय गेंदबाज का चला है ओल्ड ट्रैफर्ड में जादू
Most wickets by Indian bowlers at Old Trafford: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 23 जुलाई से खेला जाना है। आज हम आपको बताते हैं मैनचेस्टर के ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 7 गेंदबाजों के बारे में...

वीनू मांकड़
इंग्लैंड के मैनचेस्टर ग्राउंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भारत के वीनू मांकड़ हैं, जिन्होंने दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में सबसे ज्यादा 9 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 146 रन देकर 7 विकेट चटकाना था।
आबिद अली
भारतीय गेंदबाज आबिद अली ने इंग्लैंड के मैनचेस्टर ग्राउंड पर दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी चार पारियों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे।
लाला अमरनाथ
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लाला अमरनाथ ने इतिहास रचते हुए एक मैच की दो पारियों में 8 विकेट चटकाए थे।
सुभाष गुप्ते
सुभाष गुप्ते मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक मैच खेल चुके हैं और दोनों पारियों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
दिलीप जोशी
भारतीय गेंदबाज दिलीप जोशी भी इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एक मैच की दो पारियों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए है।
सुरेंद्रनाथ
भारतीय गेंदबाज सुरेंद्रनाथ भी इंग्लैंड के मैनचेस्टर ग्राउंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एक टेस्ट मैच में उन्होंने 115 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।
रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में मौजूदा टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं। जिन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला है और एक मैच में उन्होंने एक विकेट ही चटकाया है।
मैनचेस्टर ग्राउंड पर भारतीय टीम का इतिहास
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में अब तक 9 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा और 5 मैच ड्रॉ भी रहे। भारतीय टीम आज तक इस ग्राउंड पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऐसे में शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।