इंग्लैंड के वो 7 क्रिकेट स्टेडियम, जहां खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है
Top cricket stadiums in England: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट खेल रही है, जहां वह चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेलेगी। आज हम आपको बताते हैं इंग्लैंड के 7 बेस्ट क्रिकेट ग्राउंड के बारे में…

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन में है। इसकी स्थापना 1814 में हुई थी। इसे लंदन का होम क्रिकेट ग्राउंड भी कहा जाता है। आईसीसी का हेड क्वार्टर पहले यही था। यह क्रिकेट ग्राउंड अपने स्लोप के कारण दुनिया भर में फेमस है।
ओवल क्रिकेट ग्राउंड
लंदन का ओवल क्रिकेट ग्राउंड 1845 में बना था, जिसमें 27000 से ज्यादा क्रिकेट फैंस आ सकते हैं। इंग्लैंड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 1880 में इसी मैदान पर खेला गया था। यह मैदान अच्छी बल्लेबाजी और स्पिनरों के लिए बेहतर माना जाता है।
ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड
मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड 1857 में बना था, जिसकी क्षमता 26000 से ज्यादा है। यह इंग्लैंड के बैटर जेम्स एंडरसन का होम ग्राउंड है। यह स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए बेहतर ग्राउंड है। 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल इसी मैदान पर खेला गया था।
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड
इंग्लैंड के बर्मिंघम का एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड भी वर्ल्ड फेमस है, जो 1882 में बना था। इसकी क्षमता 25000 है। इसे इंग्लैंड की टीम के लिए लकी ग्राउंड माना जाता है। इंग्लैंड ने ज्यादातर मैच इसी ग्राउंड पर जीते हैं। 1999 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यही हुआ था।
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड
लीड्स का हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड 1890 में बना था, जिसकी क्षमता 18000 है। यहां पर पहली पारी में गेंदबाजी में मदद मिलती है। बाद में यह पिच बैटिंग फ्रेंडली हो जाती है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मुकाबले अधिकतर इसी ग्राउंड पर होते हैं।
रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड
साउथहैम्पटन का रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड जिसे एजेस बाउल के नाम से भी जाना जाता है। यह सबसे नए क्रिकेट ग्राउंड में से एक है, जो 2001 में बना था। इसकी क्षमता 15000 है। 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच यही हुआ था। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसकी पिच बैलेंस मानी जाती है।
ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड
इंग्लैंड के नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड 1838 में बना था, जिसकी क्षमता 17500 है। यह ग्राउंड स्विंग गेंदबाजी के लिए बेस्ट माना जाता है। शुरुआत के ओवर में गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। 2018 में विराट कोहली ने इसी मैदान पर शतक जड़ा था।