स्पोर्ट्स डेस्क. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब वह ICC के चेयरपर्सन के प्रमुख दावेदार है। इस पद के नॉमिनेशन के लिए सिर्फ पांच दिन बचे है। वहीं, मौजूदा ICC चेयरपर्सन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। अब कयास लगाए जा रहे है कि जय शाह ICC के अगले चेयरपर्सन हो सकते हैं। साल 2019 में उन्हें BCCI का सचिव बनाया गया था। इसके अलावा वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी सैलरी और नेटवर्थ कितनी है। अगर नहीं तो यहां जानें...
जय शाह को BCCI से ये मिलती है ये सुविधा
आपको ये जानकर बिल्कुल हैरानी होगी कि जय शाह को BCCI से कोई सैलरी नहीं मिलती हैं। BCCI से जुड़े अधिकारियों की कोई मासिक सैलरी नहीं होती लेकिन उन्हें कई सुविधाएं दी जाती है। इसमें मीटिंग अटेंड करने, ट्रैवल अलाउंस और दूसरी सुविधाएं शामिल हैं। भारत में मीटिंग अटेंड करने पर उन्हें 40 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब अलाउंस मिलता है। वहीं, विदेश में मीटिंग अटेंड करने पर 80 रुपए का भत्ता मिलता है। साथ ही ट्रैवल करने के लिए बोर्ड की तरफ से बिजनेस क्लास की टिकट मिलती है।
जानें कितनी है जय शाह की नेटवर्थ
जय शाह के पास कुसुम फिनसर्व में 60% की हिस्सेदारी है। इस कंपनी की स्थापना साल 2015 में हुई थी। इसके अलावा वह टेंपल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया बिजनेस है। वहीं, साल 2013 में उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह की टोटल नेट वर्थ 125 से 150 करोड़ रुपए के बीच में है।
यह भी पढ़ें…
जय शाह को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का समर्थन, बन सकते हैं ICC चेयरमैन
BCCI Profit: IPL ने कर दिया मालामाल, चौंकाने वाले हैं कमाई के आंकड़े