बंग्लादेश से टेस्ट सीरीज पर BCCI सचिव जय शाह का बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जल्द ही बात की जाएगी। बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

Sushil Tiwari | Published : Aug 15, 2024 1:57 PM IST

मुंबई: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। भारत ने अभी तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी के बाद टीम की घोषणा की जाएगी। इस बीच जय शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के महत्व के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, ''मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने अभी कार्यभार संभाला है। बीसीबी ने अभी तक बीसीसीआई से संपर्क नहीं किया है। हमें जल्द ही उनसे बात करनी होगी क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज काफी महत्वपूर्ण है।''

Latest Videos

इस बीच, बीसीसीआई ने महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत को देने के आईसीसी के अनुरोध को ठुकरा दिया है। जय शाह ने कहा कि ऐसा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ''अभी यहां मानसून का समय है। इसके अलावा, हमें अगले साल महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करनी है। मैं लगातार विश्व कप मैचों की मेजबानी करने का कोई संकेत नहीं देना चाहता।''

महिला टी20 विश्व कप दो शहरों में खेला जाना है। सिलहट और मीरपुर इसके वेन्यू हैं। वहीं, अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts