
Jharkhand SMAT 2025 Winner: भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में झारखंड की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पहली बार खिताब जिताया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी भी खेली और 101 रन बनाए। T20 फॉर्मेट में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड ने 262 रनों का स्कोर बनाकर इतिहास भी रचा। ये किसी भी T20 टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद ईशान किशन की टीम को बतौर प्राइज मनी क्या मिला आइए जानते हैं...
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड की टीम ने इतिहास रचते हुए अपनी पहली ट्रॉफी जीती। बतौर चैंपियन उन्हें बीसीसीआई की तरफ से 80 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई। बता दें कि इससे पहले पिछले साल मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, उन्हें भी 80 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई थी।
और पढ़ें- IND vs SA 5th T20i Pitch Report: अहमदाबाद में बल्ले से निकलेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी?
IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़
हरियाणा और झारखंड के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। जिसमें कप्तान ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद में 6 चौके और 10 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इसके अलावा कुमार कुशाग्र ने भी 81 रनों की पारी खेली। जवाब में हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते झारखंड की टीम ने 141 रनों के बड़े मार्जिन से ये ट्रॉफी अपने नाम की।