
Joe Root 150 Run Against India: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें इंग्लैंड के बैटर जो रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 38 वां शतक जड़ा। उन्होंने भारत के खिलाफ 150 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया हैं। लेकिन, गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से वह कितनी दूर है, आइए जानें-
जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 248 गेंद में 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 12 चौके लगाए। 178 गेंद में उन्होंने अपने करियर का 38वां टेस्ट शतक पूरा किया। जो रूट की इस तूफानी पारी के चलते इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना पाई।
और पढे़ं- Joe Root की कमाई, बंगला और कार कलेक्शन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो रूट की एंट्री सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने की लिस्ट में भी हो चुकी हैं। वह श्रीलंका के प्लेयर कुमार संगकारा के साथ बराबरी पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 38 शतक दर्ज हैं। पहले नंबर पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े हैं। इसके बाद जैक कैलिस ने 45 और रिकी पोंटिंग ने 41 शतक लगाए हैं।
दूसरी तरफ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने क्रमशः 13288, 13289 और 13378 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन हैं। वहीं, जो रूट के नाम अभी 13409 रन दर्ज है। इसमें 38 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए जो रूट को अभी 2513 रन और बनाने की जरूरत है।