
India vs England 4th Test Match 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लिश बैटरों का बोलबाला रहा और उन्होंने पहली पारी में अब तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। जबकि, भारतीय टीम केवल 358 रन पर सिमट गई थी। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड इस सीरीज में पहले से ही 2-1 से आगे है। ऐसे में भारतीय कप्तानी कहां फेल हो रही है और शुभमन गिल से क्या गलती हो रही है, जिसकी वजह से टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं, आइए जानते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड टीम पूरी तरह से भारतीय टीम को डोमिनेट कर रही है। भारत के लिए यह टेस्ट जीतना लगभग नामुमकिन है और इसे ड्रॉ करना भी मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इसके पीछे की बड़ी वजह गेंदबाजों की एवरेज परफॉर्मेंस और शुभमन गिल की खराब कप्तानी है। शुभमन गिल से फील्ड प्लेसमेंट में चूक हो रही है, जिससे गेंदबाजों को विकेट नहीं मिल रहा। इसके अलावा शुभमन सही टाइम पर सही गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वह यह तय नहीं कर पा रहे कि किस परिस्थिति में किस गेंदबाज से ओवर कराना हैं।
और पढे़ं- मैनचेस्टर में शुभमन गिल वो कर सकते हैं जो 89 सालों से रहा केवल सपना, बनेंगे पहले भारतीय कप्तान
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने वाशिंगटन सुंदर से एक भी गेंद नहीं डलवाई, जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर स्पिनरों को अच्छी विकेट मिलती है। इसके बाद तीसरे दिन भी वाशिंगटन सुंदर को 68वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं दी। जब वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने ओली पॉप और हैरी ब्रूक जैसे घातक बल्लेबाजों के दो विकेट चटकाएं। अगर शुभमन गिल उन्हें पहले गेंदबाजी देते तो वह जल्दी विकेट लेते और शायद इंग्लैंड इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती। इतना ही नहीं शार्दुल ठाकुर को भी सही प्लेसमेंट नहीं दी गई, जिसके कारण उनका सही इस्तेमाल नहीं हो पाया और वह विकेट नहीं चटका पाएं।
दूसरी तरफ भारत की पहली पारी की बात की जाए, तो यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और क्रमश: 58 और 46 रन बनाएं। इसके बाद तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन ने भी 61 रन बनाकर अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन कप्तान शुभमन गिल केवल 12 रन ही बना पाएं। इसके अलावा ऋषभ पंत चोटिल हो गए। हालांकि, उन्होंने 54 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 20 रन ही बना पाएं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन बनाएं और पूरी भारतीय टीम 358 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जैक क्रॉली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पॉप ने 71, जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर नाबाद हैं।