
Tim David vs West Indies 2025: इस समय क्रिकेट का फीवर हाई है। एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी टीम डेविड ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 37 गेंद में शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी 20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले जोस इंग्लिश ने 2024 में 43 गेंदों में स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। इतना ही नहीं टीम डेविड ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है, आइए जानें...
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाएं। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 16.01 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने मुश्किल स्थिति से अपनी टीम को निकाला। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम 61 रन पर 3 विकेट गवां चुकी थी। उन्होंने आते से ही अटैक करना शुरू किया और 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से 37 गेंद में शतक जड़ दिया और नाबाद 102 रनों की पारी खेली।
और पढे़ं- कौन हैं यश दयाल, जिनके ऊपर 1 नहीं 2 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
टीम डेविड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पहले 2019 में उन्होंने सिंगापुर के लिए डेब्यू किया। इसके बाद 2022 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू किया। इंडियन प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। अब तक के क्रिकेट करियर में वह चार वनडे मैच में 45 रन, 55 टी20 इंटरनेशनल में 1201 रन और आईपीएल के 50 मैचों में 846 रन अपने नाम कर चुके हैं।