
RCB Player Molestation Case: 27 वर्षीय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल पर एक और महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें कि इसी साल गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई, क्योंकि जयपुर में एक और युवती ने उनके खिलाफ सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि काम दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। आइए जानें यश दयाल के ऊपर क्या आरोप लगे हैं।
जयपुर की युवती ने आरसीबी के स्टार गेंदबाज यश दयाल पर करियर संवारने का झांसा देकर उसका फायदा उठाया और पिछले दो सालों से इमोशनल ब्लैकमेल करने का दावा किया है। इतना ही नहीं उसने आरोप लगाया कि जब वह नाबालिक थी, तब उसका शारीरिक शोषण किया गया था। युवती ने बताया कि जयपुर में ही आईपीएल के दौरान यश दयाल से उनकी मुलाकात हुई थी। क्रिकेटर ने उन्हें क्रिकेट से जुड़े टिप्स देने के लिए होटल बुलाया, जहां पर उसका शारीरिक शोषण किया गया, जब युवती का शोषण किया गया उस समय उसकी उम्र 17 साल थी। ऐसे में यश दयाल के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
और पढ़ें- क्या इंटरनेशनल डेब्यू से पहले बर्बाद हो जाएगा ये खिलाड़ी? लग रहे कई गंभीर आरोप
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यश दयाल के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था। ऐसे में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यश दयाल के खिलाफ पहले से ही एक एफआईआर दर्ज है और अब उनके खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज होने से वह मुश्किल में फंस सकते हैं।
यश दयाल ने 21 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। इसके बाद 2024 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल किया गया। 43 आईपीएल मैचों में वो 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की मौका नहीं मिला हैं।