
Siraj vs Ben Duckett Controversy: क्रिकेट के मैदान पर अग्रेशन कई बार देखा जाता है, जब एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से भिड़ जाता है और दोनों की कहा सुनी हो जाती है। कुछ इसी तरह का माहौल भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला, जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट से उलझ गए। सिराज और डकेट की तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
ट्विटर (X) पर स्टार स्पोर्ट्स ने मोहम्मद सिराज और बेन डकेट का एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोहम्मद सिराज उंगली उठाते हुए बेन डकेट के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें कुछ कहते हुए भी देखा जा सकता है। दरअसल, सिराज गेंदबाजी के लिए तैयार थे और बेन डकेट अंपायर के पास पहुंच गए। दोनों एक दूसरे को कुछ बोलकर इशारा कर रहे थे, इस बीच अंपायर भी बीच बचाव करते हुए दिखे। बता दें कि बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों ने 166 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट ने 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए और अंशुल कंबोज का शिकार बने। दूसरी तरफ जैक क्रॉली ने भी 84 रनों की पारी खेली।
और पढे़ं- DSP सैलरी से IPL तक, जानिए सिराज की कमाई+कार कलेक्शन
दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर डाले और 5.8 की स्ट्राइक रेट से 58 रन दिए। उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाया। ऐसे में विकेट ना ले पाने के कारण भी उनका गुस्सा बढ़ गया और वह बेन डकेट से भिड़ गए। बता दें कि इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच में जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया था, तो वह गुस्से में इस विकट को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनका कंधा भी बेन डकेट से टकरा गया था। इसके बाद आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया था।