
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित किया था। लेकिन टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत चोट के बावजूद बैटिंग करने के लिए आए और 54 रनों की पारी खेली। यह देखकर वहां मौजूद हर शख्स इमोशनल हो गया। खुद ऋषभ पंत भी इमोशनल नजर आएं। वहीं, भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर से लेकर इरफान पठान ने तक ऋषभ पंत के इस जोश को सलाम किया और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय दिग्गजों ने ऋषभ पंत के लिए क्या ट्वीट किया...
सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत की बहादुरी देख ट्विटर (X) पर उनकी फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा- मजबूती का मतलब है, दर्द के बावजूद खेलना और उससे ऊपर उठना। ऋषभ पंत ने चोट के साथ मैदान पर आकर ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त कैरेक्टर दिखाया। उनका अर्धशतक इस बात का एग्जांपल है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कितनी हिम्मत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। यह एक बहादुरी भरी कोशिश थी, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा- बहुत बढ़िया खेलें ऋषभ।
भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ऋषभ पंत के लिए ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- तुम एक फाइटर हो ऋषभ पंत।
भारतीय पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारे जज्बे को सलाम हैं। आप पर हमें बहुत गर्व है।
जब ऋषभ पंत लड़खड़ाते हुए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में एंट्री कर रहे थे, तो उस दौरान कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा उन्होंने अपने घायल पैर को जूते में डाल दिया है और धीरे-धीरे मैदान की ओर बढ़ रहे हैं, यह वाकई अद्भुत हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान वार्ड ने भी कहा हर चीज में हमें मंत्रमुग्ध कर देते हैं ऋषभ पंत, अद्भुत खिलाड़ी अद्भुत इंसान।
बता दें कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद मुंबई में उनके घुटनों की सर्जरी हुई और 2 साल तक वह मैदान से बाहर रहे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोबारा कम बैक किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैनचेस्टर से पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी थी। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे और अब मैनचेस्टर में भी पैर में चोट के बावजूद वो बैटिंग करने के लिए आए और 54 रनों की पारी के खेली। हालांकि, ऋषभ पंत विकेट कीपिंग करते नजर नहीं आएंगे।