LSG vs RCB IPL 2025: कल का मैच कौन जीता? आरसीबी या लखनऊ किसका हुआ बड़ा फायदा

Published : May 28, 2025, 12:07 AM IST
LSG vs RCB IPL 2025

सार

LSG vs RCB Match Result: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। जीतेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। आरसीबी का क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से सामना होगा।

Kal Ka Match Kon Jeeta LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के आखिरी यानी 70वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उनके घर में जाकर 6 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर समाप्ति की है। इस टीम का सामना प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ होगा। इस अहम मैच में बेंगलुरु की टीम ने एक ऐतिहासिक रन चेज किया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का विशाल टोटल लगाया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लिए जितेश शर्मा ने धमाकेदार कप्तानी पारी खेली।

लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो आरसीबी के कप्तान जीतेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली और धमाकेदार शतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 37 में 67 रन मारे। वहीं, बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेपर्ड और नुवान तुषारा को 1-1 सफलता मिली।

जितेश शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी ने RCB को दिलाई जीत

जवाब में 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धाकड़ शुरुआत की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, एक समय टीम के लगातार विकेट गिरने लगे। लेकिन, उसके बाद जितेश शर्मा ने आकर मैच का रुख मोड़ दिया। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 गेंदों में 85 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के मारे। उनके अलावा विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने 41* और फिल सॉल्ट के बल्ले से 30 रन निकले। वहीं, लखनऊ की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विलियम ओ रोर्क ने 2 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 74 रन लुटाए। उनके अलावा आकाश सिंह और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली।

IPL 2025 प्लेऑफ में किस टीम से भिड़ेगी आरसीबी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिली इस जीत के बाद अब प्लेऑफ के मुकाबले में कौन सी टीम किससे भिड़ेंगी, उसका परिणाम आ चुका है। पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच टक्कर 29 मई को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, जबकि हारने वाली 1 जून को क्वालीफायर 2 खेलेगी। उसके अलावा 30 मई को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। उस मुकाबले में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी, जबकि जीत दर्ज करने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा। उस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा