जब कपिल देव को देख खौफ में आ गए पाकिस्तानी बल्लेबाज, कर दिया था सरेंडर

Kapil Dev Birthday: कपिल देव के डेब्यू मैच का रोमांचक किस्सा, पहली गेंद पर चौका और बल्लेबाज़ों के हौसले पस्त। जानिए कैसे कपिल देव ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया।

Kapil Dev Birthday Special story: भारत को पहला विश्व खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। दिग्गज ने 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का साथ दिया और कई बड़े योगदान दिए। 134 टेस्ट मुकाबले में उनके नाम 434 विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी में भी दम रखने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से 5248 रन बनाए हैं। वहीं, 8 शतक भी उनके नाम दर्ज है। 225 वनडे मुकाबला खेल कर उन्होंने 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी अपने नाम की है। भारत को इस होनहार तेज गेंदबाज के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिला, जिसने दुनिया भर के बल्लेबाजों के मन में डर का माहौल बना दिया। आईए आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर एक रोचक किस्से के बारे में हम आपको बताते हैं।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने 16 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने जब अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली गेंद डाली, पाक के बल्लेबाज माजिद खान स्ट्राइक पर मौजूद थे। उनकी पहली गेंद माजिद के हेलमेट पर जाकर लगी और सीधे चार रन के लिए निकल गई। गेंदबाज कपिल की पहली गेंद देखकर ऑन और कमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर भी हक्के बक्के रह गए। उन्होंने चौका लगाते ही बोला पाकिस्तान टीम को मिले चार रन और टीम इंडिया को मिला एक खतरनाक फास्ट गेंदबाज।

Latest Videos

19 वर्ष की उम्र में बल्लेबाजों के मन में भर दिया खौफ

भारतीय टीम के दिग्गज कपिल देव के करीबी दोस्त रहे बलविंदर के बारे में बताते हैं, कि युवा खिलाड़ी ने महज 19 साल की उम्र में ही 145 की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। काफी समय तक हुआ टीम इंडिया के खिलाने फास्टर रहे। विश्व विजेता कप्तान के पास लगातार स्पेल डालने की पूरी काबिलियत थी। सदीक मोहम्मद के रूप में उन्होंने इसी मैच में अपना पहला विकेट चटकाया था। उनकी लहराती और स्विंग गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह से अचंभित रह गए थे।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20i में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

पाकिस्तानी बल्लेबाज को हेलमेट लगाने पर कर दिया मजबूर

कपिल देव के टीम इंडिया में आने से पहले विपक्षी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने हेलमेट नहीं पहनते थे। इतिहास के ज्ञान रखने वाले रामचंद्र गुहा ने कपिल के पहले इंटरनेशनल मैच के बारे में बताया कि तेज गेंदबाज के दूसरे ओवर की एक गेंद स्ट्राइक पर मौजूद सादिक की टोपी से कुछ ही दूरी से निकली, जिसके बाद बल्लेबाज चौंक गए। इस बॉल के बाद तुरंत उन्होंने अपने साथियों से हेलमेट लाने को कहा।

यह भी पढ़ें: गंभीर युग में अर्श से फर्श पर टीम इंडिया, एक के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड हुए दर्ज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!