कैप्टन रोहित की फिटनेस पर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल? कहा- 'वह महान बल्लेबाज लेकिन फिटनेस पर काम करना चाहिए'

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों टेस्ट मैच जीते हैं और बतौर कप्तान वाहवाही लूट रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठा दिया है।

 

Kapil Dev On Rohit Sharma. भारत को वनडे का पहला विश्वकप दिलाने वाले कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर बड़ा सवाल दागा है। कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा महान बल्लेबाज जरूर हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए। कपिल देव से पहले भी कई क्रिकेटर्स ने रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म ऐसी है कि कोई उनसे सीधे सवाल नहीं कर पाता। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और शानदार कप्तानी करके टीम को सीरीज में 2-0 से आगे कर दिया है।

कपिल देव ने रोहित के बारे में क्या कहा

Latest Videos

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप फिट रहें लेकिन शर्म की बात है अगर आप फिट नहीं हैं। रोहित शर्मा को फिटनेस पर काम करना चाहिए। कपिल देव ने कहा कि वे महान बल्लेबाज हैं लेकिन जब बात फिटनेस की हो तो वह टीवी पर थोड़ा अलग और ओवरवेट दिखते हैं। जब आप टीवी पर देखते हैं तो यह अलग लगता है और फिर रियल लाइफ में अलग। लेकिन मैंने जहां तक देखा है रोहित महान खिलाड़ी होने के साथ ही महान कप्तान भी हैं। लेकिन उन्हें फिट होने की जरूरत है। विराट कोहली को देखो, कोई भी उसे देखकर कहता है कि यह है फिटनेस।

केएल राहुल को बैक करते हैं रोहित शर्मा

पूर्व क्रिकेटर व्यंकटेश प्रसाद ने यह आरोप लगाया था कि फ्लॉप होने के बाद भी रोहित शर्मा अपने खिलाड़ी केएल राहुल को बैक करते हैं। एशिया कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद की सीरीज में केएल राहुल टीम में बने रहे तो उसके पीछे रोहित शर्मा का बैकअप ही रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा की जाती है कि रोहित की वजह से ही केएल राहुल टीम में बने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बड़ा बवाल

जैसे ही पूर्व क्रिकेटर्स ने केएल राहुल या रोहित शर्मा को खिलाफ मोर्चा खोला तो सोशल मीडिया भी दो भागों में बंटा दिखा। सोशल मीडिया पर आलोचना करने वाले क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड शेयर किए गए और केएल राहुल से तुलना करके पुराने खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ाई गई। यह भी कहा कि आईपीएल होता तो इन खिलाड़ियों का क्या होता जिनका स्ट्राइक रेट 50 से भी कम होता था।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup 2023: ऑस्टेलियन ऑलराउंडर ने पति से लिया तलाक, अब इस फुटबालर को रही हैं डेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह