कर्नाटक रणजी टीम कप्तान मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती, फ्लाइट में दूषित पानी पिया

Published : Jan 30, 2024, 07:11 PM IST
Mayank Agarwal and Rohit Sharma

सार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लाइट में पानी पीने के बाद मयंक अग्रवाल की जीभ, मुंह और गालों में जलन महसूस होने लगी। बोलने में उनको दिक्कत होने लगी। टीम के साथियों ने उनकी देखभाल की और अगरतला के आईएलएस अस्पताल के आईसीयू में उनको एडमिट कराया गया है।

Ranji Captain Mayank Agarwal admitted in Hospital: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्लाइट में मयंक अग्रवाल ने कथित तौर पर दूषित पानी पी लिया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। मयंक अग्रवाल कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान हैं। अग्रवाल अपने टीम के साथियों के साथ त्रिपुरा के अगरतला से गुजरात के सूरत जा रहे थे। सोमवार को कर्नाटक टीम ने त्रिपुरा के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।

जीत दिलाने के बाद लौटते समय बिगड़ी हालत

मयंक अग्रवाल अपनी टीम के साथ रणजी मैच जीतकर सूरत के लिए फ्लाइट में सफर कर रहे थे। सफर के दौरान फ्लाइट में उनको दूषित पानी पीने को दिया गया। पानी को पीने के बाद मयंक अग्रवाल गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लाइट में पानी पीने के बाद मयंक अग्रवाल की जीभ, मुंह और गालों में जलन महसूस होने लगी। बोलने में उनको दिक्कत होने लगी। टीम के साथियों ने उनकी देखभाल की और अगरतला के आईएलएस अस्पताल के आईसीयू में उनको एडमिट कराया गया है।

एसिड पीने का शक, जहर का भी संदेह

इस घटना के बाद फ्लाइट क्रू ने पानी की बोतल जब्त कर ली है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस संबंध में न तो कर्नाटक रणजी टीम और न ही फ्लाइट क्रू ने कोई बयान जारी किया है। सूत्र यह भी बता रहे कि फ्लाइट क्रू ने पानी की बोतल स्टोरेज एरिया में एसिड रख दिया था। मयंक अग्रवाल ने इसे पानी समझकर पी लिया और स्वाद के कारण इसे थूक दिया। माना जा रहा है कि एसिड की मात्रा उनके पेट में नहीं पहुंचा होगा क्योंकि उन्होंने तत्काल थूक दिया और डॉक्टर्स की गहन निगरानी में भी वह हैं। कुछ लोग जहर का भी संदेह जता रहे हैं।

2 फरवरी को रेलवे के खिलाफ मैच

कर्नाटक टीम को अपना अगला मैच 2 फरवरी से सूरत में रेलवे के खिलाफ खेलना है। लेकिन कप्तान मयंक अग्रवाल के बिना टीम को इस चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

सीएम हाउस से विधायक दल की मीटिंग के लिए निकले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ईडी 24 घंटे से लापता होने का दावा कर रही थी

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल