KKR vs RCB: ईडन-गार्डन में ऐसी होगी कोलकाता और बेंगलुरु की मजबूत प्लेइंग 11, दोनों टीमों के पास बल्लेबाजों की फौज

KKR vs RCB IPL 2025: IPL 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में RCB की टक्कर KKR के साथ होने वाली है। इसी बीच आईए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

 

KKR vs RCB Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत कोलकाता बनाम बेंगलुरु के मैच के साथ होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार इस ओपनिंग मुकाबले का लाइव प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन भी है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, इस बार अय्यर टीम में नहीं हैं जिसके चलते अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है। वहीं, आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करने वाले हैं। इस नए सीजन का पहला मुकाबला कांटेदार होने वाला है। आईए उससे पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

ईडन गार्डन स्टेडियम में बल्लेबाजों का जलवा

KKR और RCB का मुकाबला हाइवोल्टेज देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा। यहां के मैदान पर बल्लेबाजों की मौज रहती है और गेंदबाजों के लिए थोड़ा चिंता का विषय होता है। यहां पर शुरुआत में गेंद अच्छी बाउंस के साथ बल्ले पर आती है, जिसके चलते रन बनाना आसान रहता है। वहीं, जब गेंद पुरानी होती है, उसके बाद स्पिन खेल में आ जाता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। पंजाब ने पिछले सीजन इसी ग्राउंड पर केकेआर के खिलाफ 262 रनों का लक्ष्य 18.2 ओवर में चेस कर लिया था।

Latest Videos

KKR या RCB किसकी बल्लेबाजी में ज्यादा धार?

कोलकाता और बेंगलुरु की टीम पर एक नजर डालें, तो दोनों के पास बल्लेबाजी में काफी गहराई है। एक तरफ जहां RCB के पास विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार का टॉप ऑर्डर विकल्प है। तो वहीं, दूसरी ओर KKR में क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के मामले में आरसीबी टीम में लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथल और स्वप्निल सिंह हैं। जबकि कोलकाता के पास रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, रोमेन पॉवेल और मनीष पांडे मौजूद हैं।

कोलकाता और बेंगलुरु की गेंदबाजी पर एक नजर

चलते-चलते दोनों टीमों की गेंदबाजी की ओर रुख करें, तो बेंगलुरु के जोश हेजलवुड, लुंगी नगीडी, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रोमियो शेपड, सुयश शर्मा, राशिख सलाम और क्रुणाल पांड्या का ऑप्शन है। वहीं, कोलकाता की गेंदबाजी का भार एनरिक नोर्किया, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मार्कंडेय, मोईन अली और अनुकूल रॉय के कंधों पर है।

KKR टीम की संभावित प्लेइंग 11:

सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, एनरिक नोर्किया, वरुण चक्रवर्ती।

RCB टीम की संभावित प्लेइंग 11:

फिल सॉल्ट, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, टीम डेविड, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे