Published : Apr 03, 2025, 05:58 PM ISTUpdated : Apr 04, 2025, 12:37 PM IST

KKR vs SRH Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से किया धवस्त, 201 चेज करने में फेल हो गए सनराइजर्स के सूरमा

सार

KKR vs SRH Live Updates, Indian Premier League 2025: नमस्कार, आज आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इडेन-गार्डन में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए।

11:25 PM (IST) Apr 03

कुछ नहीं कर पाए हेड-अभिषेक और ईशान, कोलकाता ने हैदराबाद की खड़ी कर दी खटिया, 80 रनों से जीता मैच

आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए।

Read Full Story

10:59 PM (IST) Apr 03

कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया

आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। कोलकाता की गेंदबाजी में वरुण और वैभव ने 3-3 विकेट लिए।  

10:50 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद ऑलआउट के करीब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद का नौवां विकेट 114 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। 16 वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पहले पैट कमिंस 14 उसके अगली गेंद पर सिमरजीत सिंह 0 पर आउट कर दिया है। SRH 114/9 (15.3 ओवर)। 

10:44 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा

201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद का छठा विकेट 112 रन के स्कोर पर गंवा दिया है। खतरनाक हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 33 रन बनाकर वैभव अरोरा के दूसरे शिकार बने हैं। 

10:19 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा

कोलकाता ने मैच में पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली है। 201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने केवल 66 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खो दिया है। कामिन्दु मेंडिस 29 रन बनाकर सुनील नरेन के पहले शिकार हुए हैं। SRH 66-4 (9.3 ओवर)। 

10:04 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद का चौथा विकेट 44 रन के स्कोर पर गिर चुका है। नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आंद्रे रसल का पहला शिकार हुए हैं। 

09:45 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद के 3 बल्लेबाज तीसरे ओवर में आउट

201 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। तीन ओवर में 3 टॉप ऑर्डर बाहर जा चुके हैं। पहले ट्रेविस हेड 4 फिर अभिषेक शर्मा 2 और उसके बाद ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। SRH-200/6 (3 OVER)। 

09:16 PM (IST) Apr 03

कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। रघुवंशी ने 50, अजिंक्य रहाणे 38 और रिंकू सिंह ने भी 17 में 32 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिन्दु मेंडिस ने 1-1 विकेट चटकाए। 

09:09 PM (IST) Apr 03

कोलकाता का 5वां विकेट गिरा

कोलकाता का पांचवां विकेट 197 रन के स्कोर पर गिर चुका है। 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर वेंकटेश अय्यर हर्षल पटेल के शिकार बने हैं। छक्का जड़ने के प्रयास में वो बाउंड्री पर कैच आउट हुए हैं। 

09:04 PM (IST) Apr 03

वेंकटेश ने जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता का बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। कमिंस के ओवर में उन्होंने 20 रन बनाए। टीम का स्कोर 19 ओवर में 187/4 है। 

08:32 PM (IST) Apr 03

अंगकृष रघुवंशी हुए आउट, KKR का चौथा विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट 106 रन के स्कोर पर गिरा है। 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अंगकृष रघुवंशी कामिन्दु मेंडिस के पहले शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 12.4 ओवर 106/4 है। 

08:30 PM (IST) Apr 03

अंगकृष रघुवंशी ने जड़ अर्धशतक

हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल हालात में अंगकृष रघुवंशी ने अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया है। शुरुआत से ही वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और अभी भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

08:29 PM (IST) Apr 03

11 ओवर के बाद मैच का हाल

कोलकाता की बल्लेबाजी में 11 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है। क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी 49 और वेंकटेश अय्यर 1 बनाकर मौजूद हैं। कप्तान रहाणे के रूप में तीसरा विकेट गिरा था। जीशान अंसारी ने उन्हे 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया था।  

08:01 PM (IST) Apr 03

6 ओवर के बाद मैच का हाल

कोलकाता की बल्लेबाजी में पहले पावरप्ले यानि 6 ओवर के खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 53 रन है। वहीं, दो विकेट आउट हो चुके हैं। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 21 और अंगकृष रघुवंशी 16 रन बनाकर मौजूद हैं। 

07:44 PM (IST) Apr 03

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

हैदराबाद ने कोलकाता को दूसरा झटका 16 रन के स्कोर पर दे दिया है। मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। आगे की गेंद को विकेट छोड़कर मारने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। 

07:40 PM (IST) Apr 03

कोलकाता का पहला विकेट गिरा

हैदराबाद ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की है। 14 रन के स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। क्विंटन डी कॉक 1 रन बनाकर कैच आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 2 ओवर 14/1 है। 

07:08 PM (IST) Apr 03

SRH की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी। 

इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, वियान मलदर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट 

07:06 PM (IST) Apr 03

KKR की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

इम्पैक्ट खिलाड़ी: लवनिथ सीसोदिया, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा 

07:04 PM (IST) Apr 03

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। KKR के बल्लेबाज पहले एक्शन में नजर आएंगे। इडेन-गार्डन में बल्लेबाजों के लिए फायदा हो सकता है। 

06:47 PM (IST) Apr 03

कोलकाता में थोड़ी देर में होगा टॉस

कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। KKR के लिए अजिंक्य रहाणे दिखेंगे, वहीं SRH की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। 

06:07 PM (IST) Apr 03

इडेन-गार्डन में क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

इडेन-गार्डन में खेले गए आईपीएल मुकाबले पर नजर डालें, तो यहां कुल 96 मैच हुए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 38 में जीत मिली है, जबकि टॉस जीतकर चेज करने वाली टीमों ने 56 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 2 का नतीजा नहीं निकला है। टॉस जीतने वाली टीमों ने यहां 50 मुकाबले जीते हैं, जबकि हारने वाली टीमों को 44 में जीत मिली है। 

06:03 PM (IST) Apr 03

दोनों टीमों को जीत की तलाश

दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। एक ओर जहां मुंबई ने कोलकाता को हरा दिया था, तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद को दिल्ली के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले को जीतकर दोनों की नजरें वापसी पर होंगी। 

06:00 PM (IST) Apr 03

कोलकाता और हैदराबाद के बीच टक्कर

नमस्कार, आज आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इडेन-गार्डन में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में उनकी नजरें वापसी पर होंगी। पिछले सीजन फाइनल में दोनों की टक्कर हुई थी, जिसमें KKR ने जीत दर्ज की थी। 


More Trending News