IND vs ENG: इंग्लैंड में केएल राहुल बनाने जा रहे हैं नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर के क्लब में जुड़ेगा नाम

Published : Jul 19, 2025, 01:12 PM IST
kl rahul near 1000 test runs in england

सार

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबले 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में केएल राहुल के पास एक बड़ा इतिहास बनाने का मौका है। वहीं, टेस्ट में वापसी पर होंगी। 

IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगवाई वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड से सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में सीरीज में वापसी करने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। वहीं, टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वह बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।

दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने वाले हैं। अब तक उन्होंने कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 पारियों में 4.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी निकली है। इंग्लैंड में उनका सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 149 रन है।

राहुल से ज्यादा इंग्लैंड में टेस्ट रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

राहुल से पहले इंग्लैंड में जाकर 1000 रनों का आंकड़ा छूने वाले केवल तीन भारतीय बल्लेबाज हैं। इसमें महान सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का नाम आता है। इन तीनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर टेस्ट क्रिकेट में कुटाई की है। अब इसी सूची में केएल राहुल का नाम भी शामिल होने वाला है। इंग्लैंड में सचिन ने 17 टेस्ट मैचों में 1575 रन बनाए हैं। वो टॉप पर विराजमान हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर द्रविड़ है, जिन्होंने 13 मुकाबलों में 1376 रन बनाए हैं। वहीं, गावस्कर ने मैच में 1152 रन बना कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम को मिला नया हीरा, इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल के साथ बल्ले से मचाएगा तांडव

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में राहुल ने अब तक कितने रन बनाए हैं?

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का लाजवाब प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है। उन्होंने तीन टेस्ट में 62.05 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 137 रहा है। वहीं, उनके पूरे टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो 61 मैचों 3632 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.26 का रहा है। राहुल के बल्ले से 10 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं। टेस्ट में राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng Lord's Test highlights: राहुल का शतक, जडेजा की फिफ्टी, इंग्लैंड को दो रनों की बढ़त

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने