Ind vs Eng Lord's Test highlights: KL राहुल के शानदार शतक और रवींद्र जडेजा की 72 रन की दमदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 387 रनों की पहली पारी की बराबरी कर ली। लॉर्ड्स टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 

India vs England Lord's Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने जोरदार वापसी करते हुए पहली पारी में 387 रन बनाकर इंग्लैंड की बराबरी कर ली। इस पारी में KL राहुल के बेहतरीन 100 रन (177 गेंद) और रवींद्र जडेजा के धैर्यपूर्ण 72 रन (131 गेंद) ने अहम भूमिका निभाई।

राहुल का दूसरा लॉर्ड्स शतक और फिर तुरंत विकेट गिरा

तीसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में KL राहुल ने Joe Root की गेंद पर मिड-ऑफ की ओर सिंगल लेकर अपना दूसरा लॉर्ड्स टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने जैसे ही हेलमेट हटाकर जश्न मनाया, अगले ओवर की पहली ही गेंद पर Shoaib Bashir की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे। राहुल की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।

पंत-जडेजा की साझेदारी ने दी मजबूती, लेकिन रन आउट ने किया परेशान

इससे पहले दिन की शुरुआत में Rishabh Pant ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 74 रन (112 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) बनाए। उन्होंने राहुल के साथ 100 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन लंच से पहले Ben Stokes के शानदार डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन भेजा।

जडेजा का अर्धशतक और निचले क्रम का संघर्ष

ऋषभ पंत और केएल राहुल के आउट होने के बाद Ravindra Jadeja ने मोर्चा संभाला और 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। उन्होंने Nitish Kumar Reddy (30) के साथ 72 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। हालांकि,जडेजा के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ आकाश दीप, बुमराह और सुंदर ज्यादा देर टिक नहीं सके और भारत की पारी 387 पर सिमट गई।

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में Woakes चमके, Bashir घायल

इंग्लैंड के लिए Chris Woakes ने 3 विकेट जबकि आर्चर और स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। शोएब बशीर ने 1 विकेट लिया लेकिन जडेजा के शॉट को रोकते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए और उसे अब केवल 2 रनों की बढ़त हासिल है। ज़ैक क्राउली 2 रन और बेन डकेट बिना खाता खोले क्रीज़ पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी का हाल

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे जिसमें Joe Root (104) का शतक और Brydon Carse व Jamie Smith के बीच 82 रन की साझेदारी अहम रही। भारत की ओर से Jasprit Bumrah ने 5 विकेट, मोहम्मद सिराज और नीतीश ने 2-2, और जडेजा ने 1 विकेट लिया।