पिता चाहते थे सेना में अफसर बने बेटा, रविंद्र जडेजा ने चुना क्रिकेट...मिलिए इस हरफनमौला खिलाड़ी के परिवार से

Published : Dec 27, 2023, 11:51 PM ISTUpdated : Dec 27, 2023, 11:55 PM IST
jadeja 1

सार

रविंद्र जडेजा के क्रिकेट जगत में ढेरों रिकॉर्ड हैं। वह टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी क्रिकेट करिअर के बारे में तो सभी जानते हैं आइए आज हम आपको उनकी फैमिली से भी परिचित करा देते हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती है। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने विश्वकप हो या अन्य कोई फॉरमेट सभी तरह के मैच में कंसिस्टेनली अपना परफॉरमेंस दिया है और अपने आप का गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी प्रूफ किया है। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका परफॉरमेंस जबरदस्त रहा है। बीते साल का आईपीएल तो रवींद्र जडेजा ने ही छक्का मारकर चेन्नई को जिता दिया था। 

पिता सिक्योरिटी गार्ड थे
ये तो हुई क्रिकेट की बात अब बात करते हैं जडेजा के परिवार के बारे में। जडेजा के परिवार के बारे में शायद किसी को कुछ खास न पता तो आज हम आपको उनकी फैमिली से मिलाते हैं। जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में एक गुजरात के राजपूत परिवार में हुआ था। इनका पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है। पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा और माता का नाम दिवंगत लता जडेजा है। जडेजा के पिता एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड थे।

पिता चाहते थे सेना में अफसर बने बेटा..
रविंद्र जडेजा के पिता क्योंकि राजपूत थे और उनकी इच्छा थी कि उनका बेटा सेना में अफसर बने। वह बेटे को सेना में भेजना चाहते थे लेकिन रविंद्र का मन क्रिकेट में लग गया। फिर जडेजा ने क्रिकेट में ही आगे बढ़ने का सोच लिया।  

2005 में मां की मृत्यु, दो बहनें
वर्ष 2005 में एक दुर्घटना में जडेजा की मां की मौत हो गई थी। इससे परिवार पर काफी संकट आ गया था। जडेजा की दो बहने हैं नैना और पद्मिनी हैं। जडेजा को क्रिकेटर बनाने में दोनों बहनों भी काफी मेहनत की है।

रीवा सोलंकी से की शादी
17 अप्रैल 2016 में रविंद्र जडेजा ने रीवा सोलंकी से शादी की। रीवा फिलहाल गुजरात में विधायक हैं। जडेजा और रीवा की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी काफी वायरल हुए हैं। जडेजा की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना है।

PREV

Recommended Stories

3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा
रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर